Jamshedpur ss 10

स्कूल-कॉलेजों में पहुंचा सड़क सुरक्षा अभियान – Jamshedpur

0 Comments

अभियान के तहत लोगों को जानकारी देते संस्था के लोग.

जमशेदपुर, 26 अप्रैल को शक्ति से यात्रा में खुशहाली, (रिपोर्टर) : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी नशा मुक्त जीवन से स्वस्थ ईश्वरीय विश्वविद्यालय बाराद्वारी एवं जमशेदपुर जैसे अलग-अलग आईईआरएफ के ट्रांसपोर्ट और विषयों पर कई स्कूल, कॉलेज, ट्रैवल विभाग के संयुक्त तत्वावधान संस्था आदि में जाकर लोगों को जागरूक किया.

जीवन रक्षा अभियान के अंतर्गत इस क्र में इसकी शुरुआत सेक्रेड आज बाराद्वारी में लोगों को इस हार्ट कॉन्वेंट स्कूल से हुई. इसके विषय पर जागरूक किया गया. बाद अभियान लाला राजपत स्कूल, ब्रम्हाकुमारी से जुड़े लोगों ने तनाव साकची गुजराती इंग्लिश स्कूल, मुक्त जीवन से सुरक्षित यात्रा, मन गोलमुरी उत्कल समाज मिडिल

स्कूल, सिदगोड़ा सूर्य मंदिर, पुलिस लाइन, टीवीएस शोरूम आदि स्थानों में जाकर लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराया. इस मौके पर ब्रह्माकुमारीज संस्था की कोल्हान मुख्य प्रशासिका अंजू दीदी ने कहा कि वर्तमान समय में सड़क दुर्घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. ब्रह्माकुमारी की इस पहल से सड़क सुरक्षा नियम का पालन करने पर दुर्घटनाओं में कमी हो सकती है.

Leave a Comment

Your email address will not be published.