Nimbahera-am_02

गणतंत्र दिवस ( Azadi Ka Amrit Mahotsav )

1 Comments

देश के 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर निंबाहेड़ा सेवा केंद्र पर देश का झंडा लहराया गया ,साथ ही आजादी का अमृत महोत्सव स्वर्णिम भारत की ओर कार्यक्रम का भी उद्घाटन किया गया ।कार्यक्रम में लगभग नगर के 50 भाई बहनों ने भाग लिया कार्यक्रम में कई बड़े ,बच्चों ने अपनी गीत कविताओं भाषण और नृत्य के द्वारा सुंदर प्रस्तुतियां दी

Centre: NIMBAHERA

Project: Azadi Ka Amrit Mahotsav

Program: गणतंत्र दिवस

News/Live/Promo/Recording Link: https://chauthasamay.xyz/

Venue: निम्बाहेड़ा सेवाकेंद्र

Beneficiaries: 50

Guests: एकता मराठा ( माँ कृपा सेवा संस्थान की अध्यक्ष ) , वर्षा कृपलानी ( जिला उपाध्यक्ष भाजपा,शक्ति केंद्र प्रभारी,ATBF की अध्यक्ष, लायनेस तेजस्वनी क्लब कि संस्थापिक,पूर्व पार्षद ) , शिव बरडिया ( भारत विकास परिषद के अध्यक्ष )

Feedback: वर्षा बहन ने बताया कि आज हम सब 73 वा गणतंत्र दिवस मना रहे हैं जो हमें उन सभी वीर शहीदों की याद दिलाता है जिन्होंने हमें आज यह दिन दिखाया है आज के दिन हमारा संविधान बना संविधान अर्थात नियम और नियम ही हमें आने वाले यम से बचा लेते हैं उन्होंने बताया कि ब्रह्माकुमारी संस्था भी अपने नियमों के कारण आज इतने वर्षों से पूरे विश्व भर में निशुल्क अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है और मनुष्य जीवन में सच्चे सुख शांति लाने का सच्ची सेवा का कार्य कर रही है।। शिवजी बरडिया बनाया ने बताया कि ब्रह्माकुमारी संस्था ऐसी संस्थाएं जहां केवल कहा नहीं जाता बल्कि कथनी और करनी को सम्मान किया जाता है ऐसी संस्था है जहां पर कर्तव्य को सर्वोपरि रखा जाता है और मेडिटेशन के माध्यम से सभी को तनाव मुक्त जीवन जीने की कला सिखाई जाती है ।।
मां कृपा सेवा संस्थान के अध्यक्ष एकता जी ने बताया कि वह जब भी आश्रम पर आती है तो उन्हें निस्वार्थ प्यार एक सच्चे परिवार की भासना आती है जो कि आज दुनिया में बिल्कुल भी नहीं है।

Email: [email protected]

Mobile: 09680200279

Leave a Comment

Your email address will not be published.