Hin

फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री ने कहा महिला पहले स्वयं का सम्मान करे

इस बुलेटिन की पहली खबर राजापार्क जयपुर से है जहां फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री ने महिला दिवस पर अपने विचार रखे वहीं शांति सरोवर में महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया ने महिलाओं से आगे आने की अपील की | इंदौर न्यू पलासिया में नारी शक्ति को सम्मानित किया गया और दिल्ली के हरिनगर व राजौरी गार्डन में नारी को सशक्त बनने की प्रेरणा दी गई| लातूर में सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील की गई|