Hin

“महिलाएं – नये भारत की ध्वजवाहक” – योग भवन, मुंबई -घाटकोपर

आजादी के अमृत महोत्सव निमित्त “महिलाएं – नये भारत की ध्वजवाहक” – ब्रह्माकुमारिज़ : योग भवन, मुंबई -घाटकोपर सबज़ोन द्वारा महिलाओं के लिए विशेष कार्यक्रम


आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारिज़ और भारत सरकार के द्वारा आज़ादी के 75 सालों का जो गौरव पर्व मनाया जा रहा, इसके अंतर्गत “महिलाएं – नए भारत की ध्वजवाहक” 

इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत ब्रह्माकुमारिज़ – योग भवन, मुंबई, घाटकोपर सबज़ोन द्वारा, 23 जनवरी, 2022 को महिलाओं के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
परमात्मा शिव ने विश्व परिवर्तन के कार्य का कलश महिलाओं पर रखा, इसलिए अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की शुरुआत महिलाओं के कार्यक्रम से की गयी |


“मेरा घर सदाबहार – खुशियों का बिग बज़ार“ इस थीम पर कार्यक्रम संपन्न हुआ |


कार्यक्रम में –ज़ादी के अमृत महोत्सव के लॉन्च विडियो और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्राप्त प्रेरणाएं दिखाई गयी
– संस्था परिचय और राजयोग की जानकारी दी गयी

– राजयोगिनी बी. के विष्णु बहन  ने कार्यक्रम के थीम के विषय में सुनाया | जैसे बिग बज़ार में एक  ही छत के नीचे वैरायटी चीज़े मिलती है उसी प्रमाण हर एक महिला प्रेम, शांति, शक्ति, हिम्मत, दया, वात्सल्य और अन्य कई गुणों का स्वयं ही बिग बज़ार है और इन गुणों का प्रमाण अपने अनेक रिश्तों को कराती रहती है | साथ ही, परमात्मा का घर  (ब्रह्माकुमारिज़ के सेवाकेंद्र) भी अनेक प्राप्तियों का बिग बज़ार है, एकमात्र जगह है जहाँ पर आकर शांति, शक्ति, दैवी गुणों की धारणा, ज्ञान खजाना और अनेकानेक प्राप्तियां होती है | विष्णु बेन ने सभी को म्यूजिकल मैडिटेशन भी कराया |


– राजयोगी बी. के निकुंज भाई ने महिला सशक्तिकरण के विषय में सबको अवगत कराया और महिलाओं को घरों में, कार्य क्षेत्र पर अबला नहीं सबला बनने की प्रेरणाएं दी |


– अंत में सभी ने ब्रह्माकुमारी हर्षा एवं सरस्वती बहन के द्वारा कराये गये “जुम्बा डांस ” को करके मुक्त होकर एन्जॉय किया |

लगभग 125 महिलाओं ने इस कार्यक्रम का लाभ लिया