आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर कैम्पैन के अंतर्गत पांडव भवन करोल बाग, नई दिल्ली में स्पोर्ट्स विंग के द्वारा सभी स्पोर्ट्स प्रसर्नस के लिए ” सशक्त मन से खेलेगा इंडिया तो जीतेगा इंडिया” प्रोग्राम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मंच पर करोल बाग नई दिल्ली की डायरेक्टर आदरणीय राजयोगिनी पुष्पा दीदी जी, स्पोर्ट्स विंग मेंबर बीके विजय बहन, किशनगंज रेलवे रेसलिंग एकेडमी के मैनेजर ध्यानचंद अवार्डी भ्राता राजकुमार जी, पैरा स्पोर्ट्स के जॉइंट सैक्ट्री भ्राता बी के ज्योति भाई जी, रॉक बाल गेम की वाइस प्रेसिडेंट बहन सुनीता खुराना जी मंच पर उपस्थित रहे। साथ ही ऑनलाइन श्री अजय कुमार बेहल सीनियर डायरेक्टर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम ने भी अपनी शुभकामनाएं दी। करोल बाग नई दिल्ली की डायरेक्टर आदरणीय पुष्पा दीदी जी ने कहा सशक्त मन से खेलेंगे तो जरूर जीतेंगे यह मन हमारे शरीर का अंग नहीं बल्कि सूक्ष्म आत्मिक एनर्जी का हिस्सा है । जैसा हम सोचते हैं वैसा ही प्रभाव हमारी सभी बातों पर पड़ता है ।मन मेरा है यह जाने, और मन के मालिक बनकर अधिकार पूर्वक चलाएं।मन से रेस करें रीस नहीं यह स्लोगन सदैव याद रखें। इसके अतिरिक्त दीप प्रज्वलन में भी डॉक्टर विनीत मेहता डायरेक्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन श्री राम कॉलेज ऑफ स्पोर्ट्स, श्री सोहनलाल अटल एन आई एस कोच ऑफ मार्शल आर्ट्स, श्री निर्भय कुमार एथलेटिक कोच इंडियन नेवी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, श्री अजय कुमार इंडियन नेवी हॉकी टीम कोच ने भी भाग लिया।
भ्राता राजकुमार जी ने सशक्त मन के लिए मेडिटेशन को महत्वपूर्ण बताया।
Center : पांडव भवन (दिल्ली)
Category :खेल विंग
Venue : Brahma Kumaris Pandav Bhawan Delhi, 25, New Rohtak Rd, Block 57, Karol Bagh, New Delhi, Delhi 110005
Beneficieries :50
Guests: राजकुमार जी ( किशनगंज रेलवे रेसलिंग एकेडमी के मैनेजर ध्यानचंद अवार्डी ) , श्री अजय कुमार बेहल (ऑनलाइन) ( सीनियर डायरेक्टर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम ) , डॉक्टर विनीत मेहता स्पोर्ट्स ( डायरेक्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन श्री राम कॉलेज ऑफ स्पोर्ट्स ) , श्री सोहनलाल अटल ( एन.आई.एस. कोच ऑफ मार्शल आर्ट्स ) , सुनीता खुराना ( रॉक बाल गेम की वाइस प्रेसिडेंट )
Feedback :
Sunita Khurana:
I was honored to be a part of this program. All of us were respected and attendeded very well. It`ll be a privilege to meet each and everyone present there again.
The program was very insightful. I would definitely recommend everybody around me to be a part of such an environment. The information acquired through didi was itself a great experience for us all.
Nirbhay Singh Former International Athlete & International Athletics Coach:
It was unimaginable for me to learn how to concentrate the mind with the soul through Jyoti sir in the meditation program organized by Brahma Kumari University Karol Bagh yesterday. If the athletes of our country do meditation in their daily routine before starting their exercise in the morning, then their performance will improve in the future at the national and international level and India will get many medals on the world stage and the tricolor will be proud of.
Sohan Atal Martial Arts Coach NIS Qualified:
Thanks for inviting me to your Sports Program There is a great need to provide guidance for the sportsmen of our country, thank you and best wishes by doing such programs.