Hin

दुआओं की छाँव – सेवानिवृत्त अधिकारी के लिए विशेष प्रोग्राम – विश्व कल्याण सरोवर (सोनीपत)

आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम वरिष्ट नागरिकों के लिए किया गया /
“हम अपनी लौकिक सेवाओं से रिटायर्ड (सेवा निवृत ) हुए हैं हम टायर्ड (थके ) नहीं हुए हैं”,  आइए और इस ईश्वरीय विश्व विद्यालय से जुड़िये और अपने जीवन को खुशियों से भरपूर कीजिये, कह कर हमारे विशेष अतिथि आदरणीय सदा राम गुप्ता

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय सुधीर सिंह नैन (Assistant Commissioner of Police Delhi) जी ने अपने उद्बोधन में कहा  उम्र के इस पड़ाव में शरीर जरूर शिथिल जो जाता है लेकिन बुद्धि शिथिल नहीं होती है। ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय संस्थान एक ऐसा विद्यालय है जिसमें प्रवेश लेने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं है और आप कभी भी यहाँ प्रवेश ले सकते हैं।

Venue: Vishwa Kalyan Sarovar, G.T.Road, Sonepat

Guests: Sda Ram Gupta ( General Secretary, Senior Citizen Welfare association, Narela, Delhi ) , Sh. Sudhir Singh Nain ( A.C.P. Delhi ) ( Assistant Commissioner of Police, Delhi _ Kingsway Camp )

Email: [email protected]

Mobile: 8901440534