C21e919d a5fe 476c 8c7d b3124577e91c - brahma kumaris | official

Shiv Jayanti Flag Hoisting – Amrit Mahotsav – Bahadurgarh (Haryana)

0 Comments

यह प्रोग्राम बहादुरगढ़ के नजदीक मांडोठी गांव में मनाया गया । इसमें बहादुरगढ़ और गांव की लगभग डेढ़ हजार भाई बहनों ने भाग लिया । गांव के प्रतिष्ठित व्यक्ति भी आए जैसे की पंच ,समाजसेवी, 84 खाप के प्रवक्ता और भी बहुत सारे गांव की समाजसेवी ने भाग लिया।उर्मिल बहन जी जो ब्रम्हाकुमारी के हेड क्वार्टर आबू से आई और अपने महा वाक्यों के द्वारा सभी को भगवान के सच्चे स्वरूप से अवगत करवाया और आध्यात्मिकता हमारे जीवन को कैसे सुखमय बना सकती हैं । कैसे परमपिता परमात्मा का दिव्य जन्म भारत में होता है और कैसे सूक्ष्म बुराइयां आज भी इंसान को जकड़े हुए हैं । हम इनसे कैसे स्वतंत्र हो सकते हैं यह सब ब्रम्हाकुमारी उर्मिल बहन ने विस्तार से सबको समझाया । बाद में ध्वजारोहण हुआ।और एक छोटे से नाटक के द्वारा कैसे भारत मां समाज में फैली बुराइयों से जकड़ी हुई है । कैसे परमपिता परमात्मा शिव इन बुराइयों से मुक्त कराएं हमारे जीवन को सुखमय , शांतिमय में बना देते हैं । एक नाटक के द्वारा सभी को समझाया

Venue : Bahadurgarh, Haryana

Beneficieries : 1500

Guests :टेनी पहलवान ( समाजसेवी ) , मान सिंह दलाल ( 84 खाप के प्रवक्ता ) , विजेंद्र पहलवान ( समाजसेवी )

Center Email : [email protected]

Contact No : 7015006467

 

Leave a Comment

Your email address will not be published.