Azadi Ka Amrit Mahotsav-Cancer Awareness Program
Centre: BHOPAL NEELBAD
Program: Cancer Awareness Program
Type: Campaign
ORGANIZER: PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( MEDICAL Wing )
VENUE: Hamidia Hospital Bhopal
CONTACT: [email protected]
BENEFICIARIES: 25
GUEST: Dr. O.P Singh ( HOD (Radiotherapy dept.), Hamidia Hospital Bhopal )
Speaker: BK Dr. Priyanka, BK Dr. Devyani and BK Dr. Jayprakash
Program Brief : ओम शांति *आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर* कार्यक्रम के अंतर्गत ब्रह्माकुमारीज़ सुख शांति भवन, नीलबड़ भोपाल के मेडिकल विंग के द्वारा आयोजित कार्यक्रम आगामी 4 फरवरी 2020 विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष पर आयोजित कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम 1 फरवरी से ही ब्रह्माकुमारीज़ सुख शांति भवन, नीलबड़ भोपाल द्वारा शुरू कर दिया गया है। इस कड़ी में कार्यक्रम का शुभारंभ रेडियोथैरेपी विभाग हमीदिया हॉस्पिटल के कमला नेहरू अस्पताल के परिसर में स्थित कैंसर वार्ड से किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत रेडियोथैरेपी विभाग के एच.ओ.डी .डॉ. ओ .पी. सिंह जी के शुभ संकल्पों से और मेडिकल विंग ब्रह्माकुमारीज़ सुख शांति भवन, भोपाल की डायरेक्टर बी.के. राजयोगिनी नीता दीदी जी के दृढ़ संकल्प व श्रेष्ठ भावना से हुई। इसके अंतर्गत कैंसर वार्ड में भर्ती मरीजों को शुभ भावना अर्थात दुआओं के हैंडमेड कार्ड देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया और उन्हें उत्साहित किया गया कि वह भी इस बीमारी से लड़कर इस पर विजय प्राप्त करें। साथ ही मरीजों के परिवार जनों को बी.के. डॉ जयप्रकाश भाई द्वारा कैंसर की आवश्यक जानकारियों से लाभान्वित किया गया। कैंसर के मुख्य कारण नशीले पदार्थों एवं मांसाहार से बचने की एवं इस जानकारी को अन्य लोगों तक पहुंचाने का अनुरोध कर अन्य लोगों को भी इस जानलेवा बीमारी से बचाने की शुभ भावना व्यक्त की गई । बी.के. डॉ प्रियंका बहन ने राजयोग ध्यान की विधि से स्वयं के सत्य आत्मिक स्वरूप में स्थित होने एवं परमात्म-शक्ति से जुड़कर अपने मन को शक्तिशाली बनाने की विधि बताई । बी.के. डॉ देवयानी बहन द्वारा सकारात्मक विचारों पर आधारित ध्यान का अभ्यास कराया गया जिसमें उन्होंने मन को उर्जा से भरपूर करने के विचार सभी को देकर उन्हें परमात्म-शांति एवं शक्ति की अनुभूति से भरपूर किया। अंत में सभी मरीजों को म्यूजिकल एक्सरसाइज भी कराई गई जिससे सभी ने स्वयं को खुशनुमा, तनावमुक्त एवं ऊर्जावान अनुभव किया। बी.के. डॉ दीवानी बहन ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम को जन जन तक प्राइमरी हेल्थ सेंटर एवं स्कूल कॉलेजों तक कराया जाएगा जिससे ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा समाज में कैंसर के प्रति जागरूकता को फैला कर अनेक मनुष्यात्माओं के प्राणों की रक्षा की जा सके।