Inauguration of Amrit Mahotsav – Biharsharif (Nalanda)

Nalanda am 03
0 Comments

Amrit Mahotsav at Biharsharif (Nalanda)


ओम शांति

        बिहार शरीफ (नालंदा) सेवाकेंद्र पर आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर का एक कार्यक्रम किया गया l जिसमें  बिहार शरीफ सेवाकेंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी अनुपमा तथा ब्रह्माकुमारी पूनम सहित सैकड़ों भाई-बहन उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया l मुख्य अतिथि के रूप में नालंदा जिला के  सांसद माननीय श्री कौशलेंद्र कुमार जी उपस्थित हुए तथा सांसद ने कहा कि ब्रह्माकुमारी समाज को एक नई दिशा दिखाने की ओर लगातार तत्पर हैl तथा आने वाले 25 वर्षों में स्वर्णिम भारत लाना है जो हमने खो दिया l ब्रह्माकुमारीज प्रत्येक वर्ग के लोगों के लिए समाज सेवा कर रही है l
Leave a Comment

Your email address will not be published.