Hin

Medication Through Health Exhibition

आज़ादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर… उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारिज़ और भारत सरकार के द्वारा जो गौरव पर्व मनाया जा रहा है इसके अंतर्गत दिव्यांग सेवा प्रोजेक्ट के अंतर्गत डोम्बिवली सेवाकेंद्र की ओर से कुंभारखानपाडा डोंबिवली वेस्ट यश एनक्लेव के ग्राउंड पर दि.30/1/22, के रोज स्वास्थ्य पथ प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
प्रोग्राम का शुभारंभ मा. राजेंद्र वखरे (चीफ़ एडिटर ऑफ़ क्राइम बोर्डर ) तथा सौ.सीमा वखरे (चीफ एडिटर ऑफ़ श्री स्वामी सखा मैग्जिन) एवं ब्रह्माकुमारी बहेने उपस्थित थे।
विश्वशांति के लिए शुभभवाना प्रोजेक्ट द्वारा हर एक इंसान किस तरह संपूर्ण विश्व के लिए शुभ कामनाएं तथा शुभ भावनाओ के प्रकंपन वातावरण में फैलाने की सेवा कर सकते है इस पर बीके तेजाबेन ने विशेष मार्गदर्शन किया। इस प्रोजेक्ट में हर दिन कम से कम 15 मिनट विश्वके लिए मेडिटेशन द्वारा विश्व को शांति का सहयोग देनेवाले भाई बहेनो ने फार्म भरकर योगदान दिया। तीन दिन राजयोग शिवीर का आयोजन यश एनक्लेव कल्ब हाउस में रखा गया है।
बापदादा, नलिनी दीदीजी (घाटकोपर सबज़ोन – इन्चार्ज) एवं शकू दीदीजी (संचालिका – डोम्बिवली) की प्रेरणा से कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन हुआ.

Centre: DOMBIVALI

Type: Meditation Session

Venue: Yash Enclave, Kumbharkhanpada, Dombivli (West)

Beneficiaries: 50

Guests: Bro. Milind Deshmukh ( Builder – Yash Enclave ) , Bro. Rajendra Vakhre ( Chief Editor of Crime Border ) , Bro. Vishwas Bhoir ( Teacher Vidyaratna Classes ) , Smt. Seema Vakhre ( Chief Editor of Shri Swami Sakha )

Email: [email protected]

Mobile: 9987410005

  • Comments are closed.