Hin

Online Launching Ceremony – Mirzapur

Online Launching Ceremony ‘Prabhu Upahar Bhavan’ Brahma Kumaris, Mirzapur


आज ब्रह्माकुमारीज द्वारा आयोजित ‘आजादी का अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर’ कार्यक्रम को प्रभु उपहार भवन ब्रह्माकुमारीज मीरजापुर सेवा केंद्र के लगभग 200 भाई बहनों ने बड़े ही उमंग उत्साह के साथ भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी को और पूरे कार्यक्रम को पूरा लाइव देखा। इसके लिए आदरणीय मृत्युंजय भाई साहब को और जिन्होंने भी इस प्रोग्राम को ऑर्गेनाइज करने में अपना पूरा तन मन धन लगाया और इतनी अच्छी बेहद के सेवा का प्लान बनाया उसके लिए बहुत-बहुत दिल से आभार, आगे निश्चित ही हम कर्तव्यनिष्ठ होकर अपने सेवा केंद्र के माध्यम से अपने पूरे जनपद में साल भर ‘आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर’ बैनर तले कार्यक्रम कराते रहेंगे।