प्रेस विज्ञप्ति
‘आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर’ कार्यक्रम का आगाज करेंगे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी
– वर्षभर चलने वाले 15 हजार कार्यक्रमों के जरिए 10 करोड़ लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य
– ब्रह्माकुमारीज़ के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा की 53वीं पुण्यतिथि के अवसर पर की जा रही लांचिंग
– राजस्थान के महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्रा जी, केंद्रीय संस्कृति मंत्री माननीय जी. किशन रेड्डी जी, गुजरात के मुख्यमंत्री माननीय भूपेन्द्र पटेल जी, राजस्थान के तकनीकी शिक्षामंत्री माननीय डॉ. सुभाष गर्ग जी भी करेंगे संबोधित
आबू रोड, 19 जनवरी । ‘आज़ादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर’ कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ 20 जनवरी 2022 को प्रात: 10.30 बजे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी वीडियो कॉन्फ्रेस के जरिए करेंगे। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान तथा भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित इस महोत्सव को संस्थान के साकार संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा की 53वीं पुण्यतिथि पर लांच किया जा रहा है।
कार्यक्रम में राजस्थान के महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्रा जी, केंद्रीय संस्कृति माननीय मंत्री जी. किशन रेड्डी जी, गुजरात के मुख्यमंत्री माननीय भूपेन्द्र पटेल जी, राजस्थान के तकनीकी शिक्षामंत्री माननीय डॉ. सुभाष गर्ग जी भी संबोधित करेंगे। संबोधन के पश्चात माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी राष्ट्रीय स्तर पर चलने वाले सात अभियानों का हरी झंडी दिखाकर आगाज करेंगे।
ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय ने बताया कि संस्थान की मुख्य प्रशासिका आदरणीय राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी जी की अध्यक्षता में आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन एवं अभियान में देश ही नहीं बल्कि विदेश से तमाम ख्यातनाम हस्तियां भी ऑनलाइन शामिल होंगी। न्यूयार्क से ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मोहिनी उपस्थित प्रतिभागियों को ईश्वरानुभूति कराएंगी। इस अवसर पर ग्रेमी अवार्ड से सम्मानित संगीतकार रिकी केज द्वारा वीडियो एलबम भी रिलीज़ किया जाएगा।
इन अभियानों का माननीय प्रधानमंत्री जी करेंगे आगाज:-
1. मेरा भारत – स्वस्थ भारत
2. आत्मनिर्भर किसान
3. महिलाएं – नए भारत की ध्वजवाहक
4. ‘शांति की शक्ति’ युवा प्रदर्शनी बस अभियान
5. ‘अनदेखा भारत’ – भारत के विरासत स्थलों के लिए साइकिल रैली
6. ‘एक भारत – श्रेष्ठ भारत’ और ‘सुरक्षित भारत’ सड़क सुरक्षा – मोटर बाइक अभियान
7. ‘स्वच्छ भारत अभियान’
यह सभी अभियान देशभर में ब्रह्माकुमारीज़ के सेवाकेन्द्रों द्वारा चलाएं जाएंगे। पूरे वर्षभर चलने वाले इन अभियानों में 15 हजार कार्यक्रमों के जरिए 10 करोड़ लोगों को जागरूक करने का लक्ष्य रखा गया है। इसका समापन विशाल रूप में संस्थान के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय शांतिवन, आबू रोड, राजस्थान में नवंबर-2022 को किया जाएगा।
बी.के मृत्युंजय
आयोजक सचिव, ब्रह्माकुमारीज़
माउंट आबू, राजस्थान