परमात्म शक्ति द्वारा आदि स्वर्णिम संस्कृति की पुनर्स्थापन
धार्मिक सम्मेलन आज के दौर को मद्दे नज़र रखते; कैसे हो सकता है हमारे समाज का उत्थान और संघर्ष की कठिनाइयों का समाधान? क्या ये मुमकिन है? ⁉️
आध्यात्मिक ज्ञान वर्तमान प्रणाली की विलुप्त और सबसे महत्वपूर्ण वह कड़ी है जो मन में श्रेष्ठ विचारों का निर्माण करके स्वर्णिम संस्कृति की स्थापना करने में समर्थ है। 🤔💭
इसी लक्ष्य को साकार करने के लिए आयोजित किया जा रहा है ‘परमात्म शक्ति द्वारा आदि स्वर्णिम संस्कृति की पुनर्स्थापना’। 🌹🇲🇰
कौन भाग ले सकते हैं:❓
सभी धार्मिक तथा आध्यात्मिक संस्थाओं के मुख्य, मार्गदर्शक, साधक एवं आध्यात्मिकता में रुचि लेनेवालों को इस सम्मेलन का ईश्वरीय निमंत्रण है। 🙏🏻
🗓 तारीख: मंगलवार, 28 मई 2024
⌛ समय: सुबह 10 से 2 बजे (ब्रह्मा भोजन की व्यवस्था रहेगी)
📍 स्थान: जगदम्बा भवन मेडिटेशन एंड रिट्रीट सेंटर,
जगदम्बा भवन मार्ग,
ब्रिक्स आर्किटेक्चर कॉलेज के पास,
पिसोली, पुणे – 60
🍁 Google Map
https://Jbpune.org/map
🔘 आयोजक:
ब्रह्माकुमारीज़, जगदम्बा भवन, पुणे