Hin

आत्मा का ना कभी मृत्यु होता है, ना ही कभी जन्म

67थ इंटरफेथ प्रेयर इवेंट में बीके डॉ. बिन्नी का विवेचन

शिव आमंत्रण, न्यूयॉर्क। यूएसए में यूनिवर्सल पीस फेडरेशन द्वारा नेशन और वल्र्ड के लिए 67थ इंटरफेथ प्रेयर इवेंट का ऑनलाइन आयोजन किया गया जिसमें ब्रह्माकुमारीज़ की ओर से माउंट आबू से बीके डॉ. बिन्नी सरीन मुख्य रूप से आमंत्रित हुई। साथ ही यूनिवर्सल पीस फेडरेशन यूएसए वेस्ट रिजन के एक्जेकेटिव डायरेक्टर रेमंड एमसी क्रेडी, नॉर्थ अमेरिका में यूपीएफ के प्रेसिडेंट और इंटरनेशनल चेयर डॉ माइकल जेनकिंस समेत अन्य प्रतिष्ठित लोगों ने भी विषय के तहत अपने विचार रखे।
इस मौके पर बीके डॉ. बिन्नी ने कहा, मै एक आत्मा हूं और आत्मा होने के नाते सबसे मेरे अच्छे और प्रेम भाव के सम्बन्ध है। मेरा कभी जन्म नही होता है, ना ही कभी मेरा मृत्यु होता है। मेरा स्वरूप बहुत ही छोटा है और मै अदृश्य रूप में हुं। आप भी एक आत्मा ही हो। मै शान्ति स्वरूप हूं, मेरे साथ आप भी परमधाम या ब्रह्माण्ड में उस स्वर्णिम शान्ति का अनुभव कर सकते है।