Hin

बीके सिस्टर मौरीन ने यूक्रेन में की दुनिया से अपील

Brahma Kumaris | 13 Apr 22 : इस बुलेटिन में बड़ी खबर यूक्रेन से है..दरअसल दुनियाभर से धार्मिक, आध्यात्मिक गुरूओं के साथ ब्रह्माकुमारीज संस्थान से भी प्रतिनिधि उनकी सलामती के लिए यूक्रेन पहुंचे। इस मौके पर ब्रह्माकुमारिज यूके की प्रोग्राम डाइरेक्टर सिस्टर मोरिन ने कहा कि भगवान हमें दूसरों से लड़ने के लिए शक्ति नहीं देता है वो हमें शक्ति देता है शांति बनाए रखने के लिए |