शिव आमंत्रण, बीजिंग। चाईना में ब्रह्माकुमारीज के ग्वांगझो एवं शंघाई सेवाकेन्द्र तथा कांसौलेट जनरल ऑफ इंडिया द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए योग – घर पर योग, परिवार के साथ योग विषय पर ऑनलाइन इवेंट आयोजित किया गया। जिसका शुभारम्भ वर्चुअल कैंडल लाइटिंग सेरेमनी द्वारा किया गया।
इस ऑनलाइन इवेंट में बूस्टिंग इमोशनल एंड मेंटल इम्यूनिटी थीम कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें चाईना की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके सपना ने सम्बोधित किया और राजयोग का अभ्यास भी कराया। वहीं ग्वांगझो में इंडियन कम्यूनिटी के हेड मोहन मूलचंदानी तथा इंडिया-चाईना इकोनोमिक एंड कल्चर एक्सचेंज सेन्टर के चेयरमैन जॉनसन ने अपनी शुभकामनाएं दी।
इस दौरान इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए योगा टीचर सिस्टर लीहू ने शारीरिक योगा का अभ्यास कराया तथा सिस्टर जॉय द्वारा सरल योग मुद्राएं जिनका अभ्यास परिवार के घर पर किया जा सकता है उसके टिप्स दिए। इस ऑनलाइन इवेंट में चाईना के विभिन्न शहरों से लोग शामिल हुए।