देता है संतुलित जीवन जीने की प्रेरणा - brahma kumaris | official

राजयोग देता है संतुलित जीवन जीने की प्रेरणा

0 Comments

मॉस्को के आनलाइन टॉक में बीके सुधा के विचार

शिव आमंत्रण, मॉस्को। रशिया के मॉस्को में ब्रह्माकुमारीज द्वारा प्रोग्राम साइकिल विद् ब्रह्माकुमारीज रशिया के तहत इजी राजयोगा के लिए 5 दिवसीय सीरीज शुरु की गई, जिसके अन्तर्गत योगा फॉर क्रिएटिविटी तथा योगा फॉर हीलिंग विषयों पर ऑनलाइन टॉक आयोजित की गई।
सीरीज़ के पहले सत्र में योगा फॉर क्रिएटिविटी में वक्ताओं से चर्चा की और राजयोग का अभ्यास किया। दूसरे सत्र में योगा फॉर हीलिंग में मॉस्को में ब्रह्माकुमारीज़ की निदेशिका बीके सुधा समेत साइकोलोजिस्ट सिस्टर टटियाना, जिमनास्टिक्स कोच सिस्टर ओलगा ने पैनल चर्चा कर हीलिंग द् सेल्फ , हीलिंग द् रिलेशनशिप एवं हीलिंग द् फ्यूचर आदि मुद्दों पर प्रकाश डाला। इस दौरान बीके सुधा ने बताया कि राजयोग एक संतुलित जीवन जीने की प्रेरणा देता है, जिसमें सबसे पहला संतुलन आत्मा और शरीर का है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.