Hin

राजयोग से आत्मा जुडती है सर्वोच्च शक्ति परमात्मा के साथ

संयुक्त राष्ट्र सेशन मे बीके गायत्री का विवेचन

शिव आमंत्रण, न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र में इंटरनेशनल डे ऑफ योग कमेटी द्वारा योगा – हीलिंग, हेल्थ एंड हारमनी विषय पर ऑनलाइन टॉक आयोजित की गई, जिसमें ब्रह्माकुमारीज की भी मुख्य सहभागिता रही।
ऑनलाइन टॉक में संयुक्त राष्ट्र में इंटरनेशनल डे ऑफ योगा कमेटी की वाईस चेयर पर्सन तथा ब्रह्माकुमारीज़ की प्रतिनिधि बीके गायत्री ने योगी की सच्ची परिभाषा स्पष्ट की। आगे जापान के टोक्यो से हांगकांग की कल्चरल एम्बेसडर तथा ब्रह्माकुमारीज़ से जुड़ी वायलिन वादक अयाको इचीमारो ने अपनी कला का ऑनलाइन प्रदर्शन दिया।

बीके गायत्री ने इस मौके पर कहा, राजयोग ज्ञान प्राप्त करने के बाद आत्मा सर्वोच्च शक्ति परमात्मा के साथ संबंध जोडने और उससे विविध शक्तियां और खुशी प्राप्त करने के काबिल बन जाती है।