PM Modi ब्रह्माकुमारीज में करेंगे आजादी के अमृत महोत्सव का शुभारंभ

2 Comments

वर्ष 2022 को भारत सरकार आज़ादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत ब्रह्माकुमारी संस्था ने आज़ादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर विषय पर कार्यक्रम चलाने की योजना बनाई है, जिसे भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय के सहयोग से पूरे देश के विभिन्न स्थानों में अनेकानेक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए निश्चित किया है।

इस महोत्सव का उद्घाटन समारोह प्रजापिता ब्रह्मा बाबा के 53वें अव्यक्तारोहण के उपलक्ष्य में दिनांकः 20 जनवरी, 2022, गुरूवार को प्रातः 10 बजे से डायमण्ड हॉल, शान्तिवन में प्रारम्भ होगा। शुभ समाचार यह है कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने करकमलों द्वारा वर्च्युअल उद्घाटन करने की स्वीकृति दी है। साथ ही इस कार्यक्रम में भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्री माननीय श्री जी. किशन रेड्डी जी एवं कई नामीग्रामी वी.आई.पीज़ भी उपस्थित होंगे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.