शिव आमंत्रण, लण्डन। वैल्यू फार लाईफ सिरीज एपिसोड के तहत आध्यात्मिक शक्ति हर्षितमुखता विषय पर ऑनलाईन कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज संस्थान की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका बीके जयंती ने कहा, कि आध्यात्मिकता से ही जीवन में मूल्यों का विकास होता है। इसमें कई लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान जीवन के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी तथा उसके समाधान के तरीके बताये।
– बीके जयंती