26th march soul sustenance hindi

अपशकुन और अंधविश्वास के प्रभाव से परे जीवन जीना

ऐसी धारणा है कि कुछ ग्रहों, स्थानों, नंबर्स, रंगों, वस्तुओं, लोगों और या फिर कुछ दुष्ट मनुष्य-आत्माओं की एनर्जी और वाईब्रेशन जोकि साकार शरीर से परे; सूक्ष्म शरीर में मौजूद हैं हमारे जीवन में दुर्भाग्य लाते हैं। इसलिए, हमारा ये सोचना कि हम उनके नेगेटीव वाईब्रेशन के प्रभाव में आ जाएंगे और हमारे जीवन में भी नेगेटीविटी को आकर्षित करेंगे। अपशकुनों और अंधविश्वासों की ये भावनाएं हमारे मन में भीतर तक समाई हुई हैं। कभी-कभी कुछ वस्तुओं या घटनाओं को अपने अच्छे या बुरे भाग्य से जोड़ने से, हम अपनी परिस्थितियों में कमजोर महसूस करते हैं। आईये इनके प्रभाव से दूर रहने के तरीकों को जानें:

  1. अपने अंधविश्वास को चुनौती दें और आप ये महसूस करेंगे कि यह सब आपके दिमाग की उपज है। ग्रहों की चाल, वस्तुएं, परिस्थितियां, व्यक्ति अपनी- अपनी एनर्जी रेडीएट करते हैं लेकिन उन सभी के प्रभाव से अधिक, हमारे जीवन पर हमारे मन का प्रभाव होता है।
  1. हमारे विचारों से भावनाएं विकसित होती हैं जोकि हमारे दृष्टिकोण को जन्म देती हैं और ये हमारे एटीट्युड में दिखने लगते हैं फिर लगातार दोहराए जाने पर ये हमारी आदत बन जाते हैं। और हमारी सभी आदतें मिलकर हमारे व्यक्तित्व को बनाती हैं जिससे लास्ट में हमारे भाग्य का निर्माण होता है। तो, हमारे विचार ही हमारे भाग्य का निर्माण करते हैं।
  1. यदि हमारे विचार नेगेटीव और वीक होते हैं, तो बाहरी शक्तियां भी हमारे विचारों को प्रभावित करती हैं और परिणामस्वरूप हमारा भाग्य भी कमजोर बनता है। लेकिन इसके विपरीत, यदि हमारे विचार शुद्ध, पोजिटीव और शक्तिशाली हैं और हाई एनर्जी वाईब्रेट करते हैं, तो इन बाहरी फेक्टर्स का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
  1. अपने आप को दुआएं दें और अपने द्वारा किये जाने वाले कार्यों को, श्रेष्ठ स्पिरीचुअल विचार और शब्दों से भर दें। आपकी अपनी भावनात्मक फिटनेस, दृढ़ संकल्प, अनुशासन और पोजिटीव आध्यात्मिक प्रयास एक सुंदर भाग्य बनाते हैं।
  1. मेडीटेशन के द्वारा परमात्मा को याद करें, और उच्च वाईब्रेशन को फेलायें। इन उच्चतम वाईब्रेशन के द्वारा आप अपने मन, अपने जीवन और उसमें घटने वाली परिस्थितियों को कंट्रोल कर सकेंगे और साथ ही अपशकुनों और अंधविश्वासों के भय पर विजय भी प्राप्त कर सकेंगे।

नज़दीकी राजयोग सेवाकेंद्र का पता पाने के लिए

05th dec 2024 soul sustenence hindi

कर्मों पर ध्यान दें

नौकरी की असुरक्षा आत्मसम्मान और सेहत पर असर डालती है। जानें तनाव प्रबंधन, सकारात्मक सोच, और नई नौकरी पाने के आसान तरीके।

Read More »