अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरुरी शुद्ध खान पान और हवा (भाग-3)

अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरुरी शुद्ध खान पान और हवा (भाग-3)

  1. जल का शुद्धिकरण

पीने योग्य जल का शुद्धिकरण फिजिकल तरीकों से करने के अलावा, हम इसके साथ एक सुंदर आध्यात्मिक रिलेशनशिप भी जोड़ सकते हैं, जिससे इसकी वाइब्रेशनल एनर्जी चेंज हो जाती है। हमारे जीवन में जल बहुत जरूरी है और ये हमारे पॉजिटिव थॉट्स और फिलिंग्स के द्वारा ट्रांसफॉर्म हो सकता साथ है। जल को पॉजिटिव थॉट्स देने से, यह फिजिकली रूप से चेंज होकर और भी ज्यादा स्वास्थ्यवर्धक हो जाता है और इसके वाइब्रेशंस भी पॉजिटिव हो जाते हैं। हमें ऐसे जल का ही सेवन करना चाहिए। कुछ ऐसे थॉट्स जो हम इसकी एनर्जी को ट्रांसफॉर्म करने के लिए क्रिएट कर सकते हैं; जैसे कि मैं एक ब्लिसफुल और लवफुल आत्मा हूं, मैं परमात्मा की आनंद और प्रेम से भरी सफेद किरणों को अब्जॉर्ब करती हूं और यही पॉजिटिव एनर्जी मैं अपने पीने वाले जल में रेडिएट करती हूं या मैं शांति का एक पॉजिटिव सोर्स हूं, शांतिपूर्ण लाइट का एक छोटा सा सितारा; जो सेंटर के फोरहेड पर स्थित है, मैं लाइट की इस एनर्जी को पीने वाले जल में रेडिएट करती हूं, या मैं परमात्मा की संतान हूं, जैसे वह प्रकृति का सम्मान करते हैं वैसे ही मैं भी करती हूं और मैं इसी चेतना के साथ जल को ग्रहण करती हूं कि ये मेरी पालना करता है और साथ ही मैं अपनी चेतना में स्थित अच्छाई के पॉजिटिव वाइब्रेशंस से इसका सम्मान करती हूं।

तो, इस प्रकार से हम इन पॉजिटिव थॉट्स को क्रिएट और विजुलाइज कर सकते हैं, पानी और उससे बनी चीजों के पीने के 10 से 15 सेकेंड से पहले या फिर कुछ सेकंड के लिए, जहां पर भी हम जल को स्टोर करते हैं। इसके लिए हमें अपनी आंखों को जल के ऊपर फोकस करके पॉजिटिव थॉट्स सोचें या विजुलाइज करें। हमारी आंखें जल में पॉजिटिव वाइब्रेशंस और  एनर्जी रेडियट कर देंगी और जो भी इसे ग्रहण करेगा, उसे लाभ मिलेगा। इस प्रैक्टिस से हमारी पूरी फैमिली की ओवर ऑल हेल्थ बेहतर होने के साथ साथ उनकी चेतना में अच्छाइयां भरने से उनके बोल और कर्म भी अच्छे होंगे। 

(कल जारी रहेगा)

नज़दीकी राजयोग सेवाकेंद्र का पता पाने के लिए