रिश्तों में कटाक्ष (ताने) देने की आदत से बचें
जब हम भावनात्मक रूप से आहत या दुखी होते हैं, तो हम अक्सर दूसरों को ताने वा कटाक्ष मारते हैं ताकि हम खुद को बेहतर
January 12, 2024
हमारे जीवन का एक बहुत जरूरी और प्रभावशाली पहलू जिसे हम ज्यादा महत्व नहीं देते और इस बात पर ध्यान नहीं देते कि, जीवन के हर कदम पर हम कितने डिटरमाइंड हैं और किस तरह ये शक्ति; जीवन की अलग अलग समस्याओं को हल करने में हमारी मदद करती है। हम सभी ने यह सुना है कि, विश्वास से पर्वत भी हिलाए जा सकते हैं और ये विश्वास हमारे दृढ़ निश्चय से ज्यादा कुछ नहीं है जिसे हम स्वयं क्रिएट करते हैं और साथ ही स्वयं को नेगेटिव और अननेसेसरी थॉट्स से फ्री रखने की कोशिश भी करते हैं। और ऐसा करते हुए हम अपने मन को शक्तिशाली पॉजिटिव थॉट्स से भरपूर कर लेते हैं क्योंकि इनके द्वारा ही हम अपने जीवन की सभी समस्याओं को हल करने में सफलता प्राप्त करते हैं।
डिटरमिनेशन यानि दृढ़ निश्चय माना कि हमारे मन की आंतरिक स्थिति, बाहरी परिस्थितियों से ज्यादा शक्तिशाली है, चाहे वे कितनी भी नेगेटिव क्यों न हो। और हमारे मजबूत रहने से भी सिचुएशन का प्रभाव हमारे ऊपर नहीं पड़ता और अंततः वो कमजोर पड़ जाती है और बहुत कम समय में समाप्त हो जाती है। इसलिए सिचुएशन से अनेक प्रकार से लड़ने की बजाए, हमें अपनी आंतरिक शक्ति को स्ट्रॉन्ग बनाकर, जीवन के अलग-अलग सीन्स को अपने अनुसार बदलने की कोशिश करते रहना चाहिए। अक्सर ये देखा जाता है कि सिचुएशंस वैसी नहीं होती जैसी हम चाहते हैं और हम लगातार उन्हें अपनी इच्छानुसार बनाने की कोशिश करते रहते हैं। और इस प्रोसेस में हम कभी सफल और कभी असफल हो जाते हैं, क्योंकि हमारे मन की आंतरिक स्थिति और डिटरमिनेशन पावर इतनी शक्तिशाली नहीं होती। इसलिए खुद की शक्तिशाली स्थिति बनाने के लिए हमें अपनी आंतरिक शक्ति या अपने मन को इतना शक्तिशाली बनाना होगा, जिससे कठिन से कठिन परिस्थितियों का प्रभाव हम पर न पड़े। हमारी मानसिक स्थिति हमारी शारीरिक स्थिति या हमारे रोल, पोजीशन की ताकत से ज्यादा शक्तिशाली है क्योंकि मन की शक्ति से समस्याएं न सिर्फ थोड़े ही समय में बदल सकती है बल्कि पॉजिटिव भी बन सकती है।
(कल जारी रहेगा)
जब हम भावनात्मक रूप से आहत या दुखी होते हैं, तो हम अक्सर दूसरों को ताने वा कटाक्ष मारते हैं ताकि हम खुद को बेहतर
नवरात्रि (3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर) की रस्में हमारी दिव्यता को जगाने के बारे में बहुत कुछ कहती हैं। आइए, नवरात्रि के आध्यात्मिक अर्थ को
हर स्तर पर खुशी का अनुभव तब किया जा सकता है जब हमारा जीवन सुंदर रिश्तों के खजाने से भरपूर हो। आपके सबसे नजदीकी व्यक्ति
अपने दिन को बेहतर और तनाव मुक्त बनाने के लिए धारण करें सकारात्मक विचारों की अपनी दैनिक खुराक, सुंदर विचार और आत्म शक्ति का जवाब है आत्मा सशक्तिकरण ।
ज्वाइन पर क्लिक करने के बाद, आपको नियमित मेसेजिस प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप कम्युनिटी में शामिल किया जाएगा। कम्युनिटी के नियम के तहत किसी भी सदस्य को कम्युनिटी में शामिल हुए किसी अन्य सदस्य के बारे में पता नहीं चलेगा।