
जीवन में सफलता पाने के लिए स्वयं को मोटिवेट करें (भाग 2)
जीवन में सफलता पाने के लिए जरूरी है कि हम हर दिन खुद को प्रेरित रखें। जानिए कैसे परमात्म ज्ञान और खुशी से किया गया कार्य आपकी मोटिवेशन को बढ़ाता है।
October 9, 2023
क्या आप जानते हैं कि, परमात्मा के साथ योग लगाने से, हम आत्माएं पवित्र व शक्तिशाली बन जाती हैं और साथ ही यह अपने आध्यात्मिक स्व (आत्मा) और सर्वोच्च अस्तित्व यानि कि परमात्मा को गहराई से जानने और महसूस करने का माध्यम भी है। हर दिन मेडीटेशन प्रैक्टिस करने से हम स्थिर होकर प्रेम और शांति जैसे गुणों से भरपूर बन जाते हैं।
इस संदेश के माध्यम से मेडीटेशन के अभ्यास के द्वारा प्राप्त; 10 प्रकार के मोतियों का एक सुंदर कलेक्शन शेयर किया जा रहा है, जिसमे से आप देखेंगे कि, हर एक मोती एक भरपूर आंतरिक अनुभव है जो हमें सर्वोच्च शक्ति के करीब लाएगा और हमारे जीवन को वैल्यूऐबल बनाकर अच्छाई और शक्तियों से भर देगा। आइए इनके बारे में जानें:
(कल भी जारी रहेगा…)
जीवन में सफलता पाने के लिए जरूरी है कि हम हर दिन खुद को प्रेरित रखें। जानिए कैसे परमात्म ज्ञान और खुशी से किया गया कार्य आपकी मोटिवेशन को बढ़ाता है।
स्वयं पर विश्वास और निश्चय की शक्ति से कैसे पाएं जीवन में प्रेरणा और सफलता? जानिए 5 आसान आध्यात्मिक तरीकों से अपने अंदर की मोटिवेशन को बढ़ाने के उपाय।
शिकायत करने की आदत ना सिर्फ हमारी ऊर्जा को खत्म करती है, बल्कि हमें जीवन में आगे बढ़ने से भी रोकती है। जानें कैसे इस आदत को छोड़कर एक शांत और सकारात्मक जीवन जिया जा सकता है।
अपने दिन को बेहतर और तनाव मुक्त बनाने के लिए धारण करें सकारात्मक विचारों की अपनी दैनिक खुराक, सुंदर विचार और आत्म शक्ति का जवाब है आत्मा सशक्तिकरण ।
ज्वाइन पर क्लिक करने के बाद, आपको नियमित मेसेजिस प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप कम्युनिटी में शामिल किया जाएगा। कम्युनिटी के नियम के तहत किसी भी सदस्य को कम्युनिटी में शामिल हुए किसी अन्य सदस्य के बारे में पता नहीं चलेगा।