11th april soul sustenance hindi

मानसिक थकान को कंट्रोल करने के 5 उपाय (भाग 2)

  1. दूसरों के बारे में तभी सोचें जब जरूरी हो – आमतौर पर हम सभी में दूसरों के बारे में सोचने की आदत होती है चाहे जरूरी हो या न हो । मान लीजिए, कि आपके ऑफिस का कोई वर्कर अपनी क्षमता अनुसार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है और उसकी इस अक्षमता का आपकी कंपनी के प्रदर्शन पर प्रभाव पडता हो, तो नेचुरली आप उसे सपोर्ट देकर सुधारने, आगे बढाने और कंपनी में उससे संबंधित लोगों से उसके काम के बारे में बात करेंगे । यहां पर हमें समझना होगा, कि क्या हम एक बार बात करने के बाद, जब भी उसे देखते हैं तो हर बार उसके बारे में नेगेटिव सोचना या फिर कंपनी में प्रत्येक वर्कर से उसके बारे में नेगेटिव बातें करना ही, व्यर्थ/ अनावश्यक है । हमारे जीवन में ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो अपने परिवार के सदस्यों, मित्रो और ऑफिस के सहकर्मियों के बारे में नेगेटिव विचार रखते हैं, तो क्या वे मन को नहीं थकाते हैं? तो हम सभी को अनावश्यक व व्यर्थ विचारों में प्रश्न चिन्ह (??) और विस्मयबोधक (!!) चिन्ह लगाने की बजाय, उसे फुल-स्टाप (.) लगाकर छोड़ देना चाहिए । अपने मन में कम से कम विचार लायें और दूसरों के बारे में नेगेटिव सोचने के बजाय, उनकी पोजिटीव विशेषताओं, गुणों और स्किल्स के साथ-साथ उनकी अच्छी पर्सनालिटी के बारे में सोचें, ताकि मानसिक थकान का अनुभव न हो ।
  2. अहंकार को त्यागकर, एक फ्री जीवन जिएं – हम सभी अपने जीवन में, किसी न किसी प्रकार के सूक्ष्म अहंकार का भार, भावनात्मक रूप से अपने मन या दिमाग पर ढोते रहते हैं। उदाहरण के लिए: आज सुबह मेरे कॉलेज में किसी विद्यार्थी ने या मेरे ऑफिस में किसी सहकर्मी ने, मेरे पहनावे पर नेगेटिव कमेंट किया। उसके कमेंट करने के बाद, पूरे दिन मैंने उससे दूरी तो बना ली, लेकिन मैं उसके कमेंट को अपने दिलो-दिमाग से नहीं हटा पाया हूं, जैसे कि यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा अपमान है। जहाँ अहंकार या अभिमान है, वहाँ अपमान भी अधिक महसूस होता है। इसके पीछे की सच्चाई है मेरी पोजिटीव इमेज मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है और किसी के द्वारा किया गया थोड़ा सा भी अनादर, मुझे असहनीय लगता है। इसलिए मधुर, विनम्र और दयालु बनें, जो लोगों के कमेंट्स से अपने मन को भारी न करके सभी से प्यार करें। अपने जीवन में मधुरता और विनम्रता लाकर झुक जाने से, अपने आपको अपमानित महसूस करने के विचार बंद हो जाएंगे और आपका मन भी हल्का रहेगा ।

(कल जारी रहेगा…)

नज़दीकी राजयोग सेवाकेंद्र का पता पाने के लिए

आध्यात्मिक समूहों में प्रगति का अनुभव करना (भाग 1)

आध्यात्मिक समूहों में प्रगति का अनुभव करना (भाग 1)

जो कोई भी आध्यात्मिक प्रगति की ओर अग्रसर होता है, वह अक्सर समान विचारधारा वाले आध्यात्मिक समूहों का हिस्सा बनने की आवश्यकता महसूस करता है।

Read More »