1st march soul sustenance hindi

सफलता का अनुभव करने के लिए जरुरी 8 शक्तियाँ (भाग3)

हम सभी लोग, पूरे दिन भर में विभिन्न प्रकार की परिस्थितियों से गुजरते हैं, हालांकि अलग-अलग परिस्थितियों में आठ आध्यात्मिक शक्तियों की अलग समय में या फिर कभी- कभी एक साथ जरुरत होती हैं। परंतु किसी- किसी समय सफलता का अनुभव करने के लिए एक या दो नहीं बल्कि थोडा- थोडा सभी आठ शक्तियों की आवश्यकता होती है। और हमें शक्तियों को कार्य में लगाने की भी जरुरत होती है। किसी भी शक्ति को कार्य में लगाने की तीन स्टेजेस होती हैं। सबसे पहले ये महसूस करना है कि किसी विशेष स्थिति में मुझे किस एक विशेष आध्यात्मिक शक्ति की आवश्यकता है और यह भी सुनिश्चित करना है कि वह शक्ति या शक्तियां कौन सी हैं? इसके लिए मुझे एक शांत मन और एक स्थिर बुद्धि की आवश्यकता है और साथ ही साथ बीते समय में हमारे मन ने, शरीर ने, हमारे जीवन और हमारे रिश्तों में हमारी भूमिका, अनेक प्रकार की स्थितियों में कैसी थी। आइये इसको एक उदाहरण द्वारा  समझते हैं: यदि किसी का व्यवहार मेरे प्रति बहुत सकारात्मक (positive) नहीं है, तो ऐसी स्थिति में मुझे सफलता का प्राप्त करने के लिए सहन करने और समाने की शक्ति की आवश्यकता होती है। वहीं, ऐसे हालात में सामना करने की शक्ति यानी बोल्ड होकर सामने वाले का सामना करने की कोशिश करना बुद्धिमानी नहीं है। मुझे यह समझना होगा कि मुझे स्थिति का सामना करना है, उस व्यक्ति का नहीं, जोकि स्थिति को बिगाड़ सकता है। इसलिए, मुझे अपने सभी ऑपशंस के बारे में स्पष्ट होने की और साथ ही यह सुनिश्चित करने की भी आवश्यकता है कि मुझे आठ शक्तियों में से किसका उपयोग करना चाहिए? किसी भी परिस्थिती में, गलत शक्तियों को चुनने से नकारात्मक स्थिति और अधिक नकारात्मक हो सकती है और सही शक्ति का सही स्थिति में चुनाव करने से समस्या का समाधान हो सकता है।

दूसरी स्टेज में, अब मुझे उस विशेष शक्ति को अपनी आत्म जागृति में लाना है। और यह इस बात पर निर्भर करता है कि ये आठों शक्तियां कितने समय से मेरे संस्कारों में हैं। वैसे तो सभी लोगों के पास थोडी – थोडी आठों शक्तियाँ होती हैं लेकिन कुछ लोगों के शक्तियों के संस्कार दूसरों से अधिक प्रभावी होते हैं और वह जरुरत पडने पर शक्तियों को सहज ही इमर्ज कर लेते हैं।

इसके साथ ही, लास्ट स्टेज हैं शक्तियों को समय पर कार्य में लगाना। इसका सीधा अर्थ है कि शक्तियां मेरे मन में इमर्ज होने के साथ- साथ मेरे सोच, बोल- चाल और कर्मों में भी दिखें।

 (कल जारी रहेगा…)

नज़दीकी राजयोग सेवाकेंद्र का पता पाने के लिए

24th march soul sustenance hindi

24th Mar – आत्म सशक्तिकरण

कार्मिक सिद्धांत कैसे काम करता है? अब तक हम जान चुके हैं कि हम सभी आध्यात्मिक ऊर्जाएं (spiritual energies) या आत्माएं हैं जो वर्ल्ड ड्रामा

Read More »
23rd march soul sustenance hindi

23rd Mar – आत्म सशक्तिकरण

अनुमान न लगाएं बल्कि अच्छे श्रोता बनें हम सभी महान वक्ता (speaker) हो सकते हैं, लेकिन क्या हम एक अच्छे श्रोता (listener) हैं? एक संपूर्ण

Read More »
22nd march soul sustenance hindi

22nd Mar – आत्म सशक्तिकरण

सफलता प्राप्त करने के लिए निभाए जाने वाले; रोल और सोल की शक्ति को संतुलित करना (भाग 3) कल के संदेश से आगे बढ़ते हुए,

Read More »