31st aug 2023 soul sustenence hindi

अपने जीवन में हर दिन वेल्यूज को अपनाएं

हमारे रोजमर्रा के जीवन में हमारे सामने बहुत सारे विकल्प होते हैं कि, क्या करना चाहिए और हमारा जीवन कैसा होना चाहिए। और जीवन के हर सीन में हम उन विकल्पों से जो भी निर्णय लेते हैं वह हमारे वेल्यूज को रिफ्लेक्ट करता है। चाहे वह हमारी किसी के प्रति देखभाल, धैर्यता, ईमानदारी या कृतज्ञता के बारे में हो; हमारी वेल्यूज हमें हर बात में डायरेक्ट करती हैं और हमारे जीवन को मीनिंगफुल बनाती हैं। और साथ ही अगर हमारे विचार, बोल और व्यवहार हमारी वेल्यूज के अनुसार हैं, तो हम बहुत सहज महसूस करते हैं, लेकिन अगर हम किसी कारणवश अपनी वेल्यूज के साथ समझौता करते हैं, अपने लक्ष्य से भटकते हैं या फिर वेल्यूज का आधार ही छोड़ देते हैं, तो हमें आज नहीं तो कल इसका पछतावा जरूर होता है।

जो व्यक्ति अपने जीवन में नैतिकता पर विश्वास करते हैं वे अपनी वेल्यूज के साथ कभी समझौता नहीं करते और इसका उपयोग अपनी पसंद और निर्णयों को निर्देशित करने के लिए करते हैं। लेकिन जैसे ही आप बाहर दुनिया में अपने आस-पास के लोगों को अपनी वेल्यूज के साथ समझौता करते हुए देखते हैं, तो क्या उन क्षणों में, आपके मन में भी कभी विचार आता है कि, क्या हमें भी ऐसा कर लेना चाहिए? या फिर आपने क्या अभी किसी वेल्यू को सिर्फ इसलिए छोड़ दिया है क्योंकि, आपके साथ रहने वाले लोग इसको अपने जीवन में एप्लाई नहीं करते या फिर उनके पास वो वेल्यू है ही नहीं? हमारे जीवन में वेल्यूज हमारी ताकत हैं, भले ही हमारे आस-पास के लोग उसका उपयोग नहीं करते हों, या फिर उनका मानना हो कि, आजकल के जमाने में ये काम नहीं करते; फिर भी हमें उन्हें नहीं छोड़ना चाहिए। लेकिन अक्सर हम दूसरों के द्वारा किए गये व्यवहार के बदले में वैसा ही व्यवहार उनके साथ करते हैं, तो इस प्रोसेस में हम अपनी वेल्यूज को कहीं खो देते हैं। हमारे जीवन में वेल्यूज का अर्थ है कि, अपने प्रिनसीपल के दायरे में रहकर, उन्हें मजबूत करना और सभी के साथ उनको हर हालात में यूज करना। इसलिये जीवन में आने वाले प्रलोभनों और चुनौतियों के बावजूद भी अपनी वेल्यूज पर कायम रहने से हमारी शक्तियां बढ़ती हैं। और हमारी सभी पसंद और निर्णय हमारी वेल्यूज के अनुसार ही होने चाहिए। अन्यथा यदि हम इनका उपयोग केवल अपनी सुविधानुसार करेंगे तो, ये अपनी इम्पोर्टेन्स खो देते हैं। इसलिये हर दिन कोई एक वेल्यू को दिन भर के लिए एप्लाई करें, और उसपर फर्म रहें कि, वो वेल्यू आपके व्यवहार में, आपके कर्म में, आपके बोल में रिफ्लेक्ट हो। इसे हमेशा और सबके साथ प्रयोग करें। साथ ही स्वयं को याद दिलाएं – मैं अपने जीवन में हर दिन एक वेल्यू को चुनता हूं। और इसे अपने हर विचार, बोल और व्यवहार में उपयोग करता हूं। मैं अपने वेल्यूज द्व्रारा जाना और पहचाना जाता हूं। मैं अपने जीवन के हर सीन में उनको यूज करके अपनी पर्सनैलिटी को मजबूत करता हूं।’

इस प्रकार से हमारे जीवन में वेल्यूज उस ‘कोड ऑफ कॅनड्क्ट’ की तरह हैं जो हमें और बेहतर बनने में मदद करते हैं। और साथ ही साथ ये आपके आस-पास के लोगों और परिस्थितियों में भी बदलाव लाने का कारण बनते हैं।

नज़दीकी राजयोग सेवाकेंद्र का पता पाने के लिए

06th oct 2024 soul sustenence hindi

कमजोर विचारों के पैटर्न को चेक करें और उन्हें नकारात्मक से सकारात्मक बनाएं

हमारी ज़िंदगी में अलग-अलग प्रकार की परिस्थितियां आती रहती हैं। अक्सर हम खुद को नकारात्मक परिस्थितियों से प्रभावित होते हुए पाते हैं और हमारी आंतरिक

Read More »
05th oct 2024 soul sustenence hindi

धन के साथ दुआएं भी कमाएं

धन कमाना जितना ज़रूरी है उतना ही उस धन से शारीरिक सुख-सुविधाएं खरीदना भी। लेकिन धन केवल एक मुद्रा नहीं है, बल्कि यह एक ऊर्जा

Read More »