April 13, 2025

दवाई लेते समय सही सोच क्रिएट करें

जब हम कोई दवाई लेते हैं, तब हमारे वायब्रेशन भी शरीर तक पहुँचते हैं। इसलिए हमें दवाई खाते समय चिड़चिड़ेपन या फिर चिंता के विचार नहीं बनाने चाहिए। तो चेक करें कि जब हम शारीरिक रूप से अस्वस्थ होते हैं, तब दवाई किस सोच के साथ लेते हैं? क्या हम ऐसा करते समय चिंता, डर या दर्द भरी सोच क्रिएट करते हैं?

  1. याद रखें कि, दवाई बीमारी या परेशानी को ठीक करने का कार्य करती है, लेकिन हमारे विचार भी शरीर को ठीक करने में सहायता करते हैं। हमारा हर विचार शरीर तक पहुँचता है। इसलिए हमेशा सही और सकारात्मक सोच बनाएँ।
  2. बीमारी या दवाई के बारे में बार-बार बात करने से बचें। जितनी आवश्यकता हो, उतनी ही बात करें और सही व्यक्ति से ही करें। अगर दवाई ले रहे हैं, तब भी दूसरों से यह ना कहें – मैं कब से यह दवाई ले रहा हूँ, पता नहीं कब ठीक होऊँगा, दवाई बहुत कड़वी है, इसके बहुत साइड इफेक्ट्स हैं। यह सब नकारात्मक ऊर्जाएं है, जो हमारी हीलिंग को धीमा कर देती हैं और मानसिक बोझ भी बढ़ाती हैं।
  3. इस बात का विश्वास रखें कि आपकी दवाई आपको सिर्फ और सिर्फ स्वस्थ करेगी। जब हमें दवाई के साइड इफेक्ट्स की जानकारी नहीं होती, तब उसके साइड इफेक्ट्स भी कम होते हैं। लेकिन जब हमें इसकी थोड़ी सी भी जानकारी होती है और हम बार-बार उसके बारे में सोचते हैं और बात करते हैं, तब उसके साइड इफेक्ट्स और ज़्यादा हो जाते हैं।
  4. हमारे मन के वाइब्रेशन शरीर और दवाई दोनों तक पहुँचते हैं। इसलिए दवाई लेने से पहले सकारात्मक विचारों से उसे चार्ज करें जैसे कि – मैं ठीक हो रहा हूँ, मैं स्वस्थ हूँ। अपने परिवार के लोगों को भी सिखाएँ कि वे सिर्फ आपके ठीक होने के बारे में ही सोचें, बोलें और कल्पना करें, जिससे पूरे परिवार की पॉजिटिव सामूहिक वायब्रेशन आपकी हीलिंग को तेज़ करे। डॉक्टर और उनके द्वारा दी गई दवाई पर विश्वास रखें और यह संकल्प क्रिएट करें कि मैं बहुत जल्दी ठीक हो जाऊँगा।
22 april 2025 soul sustenance hindi

जीवन में किया गया हर कर्म – चाहे वह अच्छा हो या बुरा – हमारे व्यक्तित्व, आत्मा की गहराई और परमात्मा से जुड़ाव को दर्शाता है। सही कर्म का चुनाव

Read More »
21 april 2025 soul sustenance hindi

जीवन में कई मोड़ ऐसे आते हैं जो हमारी आत्मा की परीक्षा लेते हैं। सही कर्म का चुनाव करें और जानें कैसे अच्छे कर्म हमारे आंतरिक गुणों जैसे शांति, आनंद

Read More »
20 april 2025 soul sustenance hindi

“मेडिटेशन कैसे करें?” भाग 2 में जानें परमात्मा से आत्मा का दिव्य मिलन, शांति की वर्षा और आत्मिक अनुभव की सच्ची झलक।

Read More »

Food For Thought