
सोने से पहले काम से संबंधित बातचीत और तकनीक से डिस्कनेक्ट हों
क्या आपका आत्म-सम्मान हार और जीत पर निर्भर करता है? इसे बदलें! खुद को आध्यात्मिक दृष्टिकोण से देखने का तरीका जानें, आत्मा की शक्ति को पहचानें, और हर कर्म को खुशी से करें।
March 16, 2024
आज यह बहुत जरूरी हो चुका है कि, कैसे मैं अपनी पर्सनल या प्रोफेशनल लाइफ अथवा अन्य किसी परिस्थिति में कर्मों में इंवॉल्व रहते हुए भी खुद को स्थिर रखूं? अभी तक हम जब भी यह जानने की कोशिश करते हैं कि, मैं कौन हूँ, तो मिरर में देखने से खुद का बाहरी स्वरूप ही नज़र आता हैl इसके अतिरिक्त, हम अपनी एजुकेशन, अपनी शख्सियत, अपनी काबलियत और अपने कार्य या अपनी भूमिका के बारे मेँ भी जानते हैंl लेकिन यह सब हमारे बाहरी परिचय हैंl लेकिन इस स्थूल शरीर के अंदर मौजूद शक्ति; जो इस शरीर द्वारा सारे कार्य कर रही है, उसे आंतरिक शक्ति या आत्मा कहते हैंl आत्मा; एक ऐसी ऊर्जा व शक्ति है जो हमारे सभी गुणों व शक्तियों का नेचुरल स्टोर हाउस हैl इस तरह से, यदि मेरा मन जो मेरी आत्मा का एक हिस्सा है, अपने गुणों और शक्तियों का निरंतर अनुभव करे, तो मैं हमेशा शांत और संतुष्ट रहूँगा, लेकिन जब हम अपने कर्म में इतना व्यस्त हो जाते हैं तब अंतरात्मा से हमारा कनेक्शन टूट जाता हैl हम केवल स्थूल शरीर द्वारा कार्य करते रहते हैँ तथा अपनी आन्तरिक शक्ति को कोई महत्व नहीं देतेl
आइए एक बहुत ही सरल तरीके को जानें; जिसके द्वारा हम अपनी इन गुणों और शक्तियों को पहले अपनी स्मृति में और फिर अपने कर्मों में भी यूज़ कर सकते हैं वह है, स्वयं को याद दिलाना कि; मैं एक शांत स्वरूप आत्मा हूँ या एक प्रेम स्वरूप आत्मा हूँ या एक शक्तिशाली आत्मा हूँl ऐसा सोचने से आप ऐसे बनते जाओगेl इन्हें स्वमान कहा जाता हैl जितना अधिक मैं इन गुणों औऱ शक्तियों को कार्य में लगाऊंगा, उतना ही मेरे काम सुनियोजित हो जाएंगे व मैं इनमें बहुत ज्यादा इंवॉल्व नहीं होऊँगाl साथ ही, मैं इन्हें बहुत अच्छे से कर पाऊँगा क्यूंकि, मेरा मन एकाग्र चित्त और भरपूर हैl इसे ही आत्मिक स्थिति कहते हैं और शरीर द्वारा स्थूल कर्म करते समय, मन की यह स्थिति उस कर्म प्रधान स्थिति से बहुत ऊँची हैl
(कल जारी रहेगा)
क्या आपका आत्म-सम्मान हार और जीत पर निर्भर करता है? इसे बदलें! खुद को आध्यात्मिक दृष्टिकोण से देखने का तरीका जानें, आत्मा की शक्ति को पहचानें, और हर कर्म को खुशी से करें।
क्या आपका आत्म-सम्मान हार और जीत पर निर्भर करता है? इसे बदलें! खुद को आध्यात्मिक दृष्टिकोण से देखने का तरीका जानें, आत्मा की शक्ति को पहचानें, और हर कर्म को खुशी से करें।
क्या आपका आत्म-सम्मान हार और जीत पर निर्भर करता है? इसे बदलें! खुद को आध्यात्मिक दृष्टिकोण से देखने का तरीका जानें, आत्मा की शक्ति को पहचानें, और हर कर्म को खुशी से करें।
अपने दिन को बेहतर और तनाव मुक्त बनाने के लिए धारण करें सकारात्मक विचारों की अपनी दैनिक खुराक, सुंदर विचार और आत्म शक्ति का जवाब है आत्मा सशक्तिकरण ।
ज्वाइन पर क्लिक करने के बाद, आपको नियमित मेसेजिस प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप कम्युनिटी में शामिल किया जाएगा। कम्युनिटी के नियम के तहत किसी भी सदस्य को कम्युनिटी में शामिल हुए किसी अन्य सदस्य के बारे में पता नहीं चलेगा।