क्षमाभाव का संसार क्रिएट करें (भाग 1)

February 20, 2024

क्षमाभाव का संसार क्रिएट करें (भाग 1)

परमात्मा चाहते हैं कि, हम सभी एक ऐसा संसार क्रिएट करें, जहां सब एक दूसरे को क्षमा कर सकें, सब अनक्रिटिकल हों, किसी की भी गलतियों और कमजोरी पर नजर न रखें और न ही मन में नेगेटिव भाव हों, एक ऐसा संसार जहां अलग-अलग स्वभाव संस्कार होते हुए भी, शांति और स्थिरता हो।

 

आध्यात्मिक ज्ञान और आपसी समझ के आधार पर कुछ विशेषताएं शेयर कर रहे हैं, जोकि क्षमाभाव के अलग-अलग रंगों से आपको परिचित कराएंगी जिनका आप अनुभव कर सकते हैं।

 

उदारता – दूसरों की गलतियों को भूलने का भाव 

खुला दिल- दूसरों को दिल में समाना

धन्यवाद देना सीखें- दुआएं दें और दुआएं लें 

गर्मजोशी – अनक्रिटिकल बनें 

सहनशीलता- दूसरों की गलतियों को सहजता से लें 

स्वीकार करें- दूसरों के गुणों को खुद में धारण करें 

देना सीखें- दूसरों को भी गुणों का दान दें 

 

इन सभी विशेषताओं का अनुभव करने के लिए हमें शांति, प्रेम और सच्चाई की शक्तियों की आवश्यकता होती है। ये तीनों शक्तियों एक साथ कार्य करती हैं और दूसरों के लिए हीलिंग बाम का काम करती हैं, इससे हमारे क्रोध भरे विचार, भावनाएं और इमोशंस हील होते हैं और साथ ही हमारे अशांति से भरे शब्द और एक्शन भी हील होते जाते हैं।

(कल जारी रहेगा…)

नज़दीकी राजयोग सेवाकेंद्र का पता पाने के लिए