गणेश चतुर्थी की दिव्यता और आध्यात्मिकता (भाग 2)
श्री गणेश का बड़ा पेट, धारण करने की शक्ति का प्रतीक है। हमें दूसरों के सामने लोगों की कमजोरियों या गलतियों की चर्चा नहीं करनी
January 7, 2024
स्वयं के शारीरिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक वेलनेस का ध्यान रखना हमारी सबसे पहली जिम्मेदारी है; जिस प्रकार हम अपने शरीर की देखभाल करते हैं, उसी तरह से हमें अपने मन को नर्चर करने का भी ध्यान रखना चाहिए। पिछले तीन दिन के मैसेज में हमने यह समझने की कोशिश की, कि हम वही बनते हैं; जो हम पढ़ते हैं, देखते हैं और सुनते हैं। साथ ही साथ हमने यह भी जाना कि, कैसे हम किसी भी ऐसे व्यक्ति के बारे में नेगेटिव जानकारी लेने से बच सकते हैं जिनके बारे में हम कुछ नहीं कर सकते।
आइए ऐसी ही एक और स्थिति के बारे में समझने की कोशिश करते हैं कि- जब लोग हमें दूसरे लोगों की हमारे प्रति राय के बारे में बताते हैं तो हमें इस सिचुएशन में क्या करना चाहिए।
ऑप्शन 1. स्वयं के बारे में दूसरों की राय जरूर सुनें। और अगर कुछ किया जा सकता है तो ज़रूर करें, नहीं तो इस बात को पूरी तरह से नजरंदाज कर दें। और इसके बारे में सोच विचार भी न करें वरना हम इस बैगेज को ढोते रहेंगे इसलिए जरूरी कि इसे लेट गो करें।
ऑप्शन 2. ऐसा देखा जाता है कि, कई बार लोगों द्वारा कही गई बात अन्य लोगों द्वारा बढ़ा चढ़ाकर और उनके संस्कारों के आधार पर कही जाती है। इसलिए ऐसा भी हो सकता है कि, हमारे पास आते आते बात वास्तविकता से बिलकुल अलग हो जाती हो। ऐसे केसेज में भी हमें लेट गो करना चाहिए। यदि जरूरी हो, तो राय देने वाले व्यक्ति से सीधे बात करें, परंतु ऐसा केवल तभी करना चाहिए जब कोई ऐसे इश्यू हों जिन्हें सॉल्व करने की जरूरत है।
ऑप्शन 3. हम विनम्रतापूर्वक बात न सुनने के लिए मना कर सकते हैं। इसके लिए जानकारी शेयर करने वाले को स्पष्ट कर दें कि, अगर दूसरों द्वारा मेरे बारे में कही गई बात जरूरी है और जहां मैं कुछ कर सकता हूं, तभी बताएं।
शेयर किए गए ऑप्शंस को चुनकर हम अपनी विल पॉवर बढ़ाने के साथ साथ केवल हेल्थी जानकारी लेना शुरू कर सकते हैं। हमें याद रखना चाहिए कि, ऐसी परिस्थितियां हमारी परीक्षा लेने के लिए आती हैं। और जब हम इनका अच्छे से सामना करते हैं तो हमारे गलत संस्कार और नकारात्मकता खत्म होती जाती है। हमेशा याद रखें कि, यदि हम दो या तीन बार नकारात्मक जानकारी ग्रहण करने से मना करते हैं, तो हमारे आसपास के लोग ऐसी सिचुएशन को हमारे सामने लाना ही बंद कर देंगे।
इसका सबसे बड़ा फायदा है; हमारी आत्मा शक्तिशाली बन जाएगी जिससे हमारी सभी कमजोरियां दूर होती जाएंगी। हम सभी अच्छे से जानते हैं कि, हम अपने नेगेटिव संस्कार वा कमजोरियों जैसे कि क्रोध और डर को खत्म नहीं कर सकते, लेकिन एक पॉवरफुल सोल सभी कमजोरियों को दूर कर देती है। यह हमारे शरीर के स्वास्थ्य की तरह ही है; हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक होने से हमें सर्दी, बुखार जैसी बीमारियां कम होती हैं, क्योंकि हमारी इम्यूनिटी हमें उन सभी रोगों से बचाने का काम करती है।
श्री गणेश का बड़ा पेट, धारण करने की शक्ति का प्रतीक है। हमें दूसरों के सामने लोगों की कमजोरियों या गलतियों की चर्चा नहीं करनी
इस वर्ष गणेश चतुर्थी 7 सितंबर से 17 सितंबर तक मनाई जाएगी। आइये, हम श्री गणेश के जन्म का वास्तविक अर्थ समझते हैं। पौराणिक कथा
सुप्रभात, शुभरात्रि, शुभकामनाएँ… कभी-कभी बिना किसी भावना के, अभिवादन शब्द मात्र बनकर रह जाते हैं। हमें हर एक को दिल से शुभकामनाएँ देनी चाहिएं, भले
अपने दिन को बेहतर और तनाव मुक्त बनाने के लिए धारण करें सकारात्मक विचारों की अपनी दैनिक खुराक, सुंदर विचार और आत्म शक्ति का जवाब है आत्मा सशक्तिकरण ।
ज्वाइन पर क्लिक करने के बाद, आपको नियमित मेसेजिस प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप कम्युनिटी में शामिल किया जाएगा। कम्युनिटी के नियम के तहत किसी भी सदस्य को कम्युनिटी में शामिल हुए किसी अन्य सदस्य के बारे में पता नहीं चलेगा।