Brahma Kumaris Logo Hindi Official Website

Eng

मानसिक दबाव और तनाव पर काबू कैसे पाएं (भाग 2)

December 5, 2023

मानसिक दबाव और तनाव पर काबू कैसे पाएं (भाग 2)

आइए स्वयं से पूछते हैं कि, क्या हम स्वतंत्रता तभी अनुभव कर सकते हैं जब कोई बाहरी दबाव न हो? हम सभी अपने ऑफिसेज में कई प्रकार का दबाव महसूस करते हैं जैसे कि; फिक्स्ड प्रोसेसेस और फिक्स्ड समयसीमा में, गाइडलाइंस के अनुसार कार्य करने, दूसरों की अपेक्षाओं के अनुरूप अपना प्रदर्शन बनाए रखने और अपने सहकर्मियों के प्रदर्शन के समान अच्छा प्रदर्शन करने में। इसी तरह से हम अपने रिश्तों में, उन्हें सफल बनाने का, दूसरों को संतुष्ट करने और उनसे सम्मान पाने का दबाव महसूस करते हैं। बच्चे पढ़ाई में, सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने का दबाव महसूस करते हैं, जो न केवल इसलिए होता है कि यह उनके  उज्ज्वल भविष्य के लिए जरूरी है, बल्कि दूसरों द्वारा पॉजिटिव दृष्टि से देखे जाने और प्रशंसा पाने की इच्छा भी इसके पीछे का एक कारण है। हम अपने परिवार की आवश्यकताओं, आराम और विलासिता को पूरा करने और समाज में एक निश्चित छवि बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक धन कमाने का दबाव महसूस करते हैं। साथ ही, जीवन में आने वाली समस्याओ के कारण भी हम दबाव महसूस करते हैं और जब हम उन्हें जल्दी या फिर उस तरीके से सॉल्व नहीं कर पाते हैं जैसा हम चाहते हैं। जीवन के किसी भी क्षेत्र में असफलता या उसका डर हमारे अंदर दबाव पैदा करता है। कभी-कभी हम इसलिए भी दबाव का अनुभव करते हैं क्योंकि हमारा मन उस तरह काम नहीं कर पाता जैसा हम चाहते हैं या फिर जब हम अपनी नेगेटिव पर्सनालिटी को अपनी इच्छानुसार पॉजिटिव पर्सनालिटी में नहीं बदल पाते हैं। साथ ही अपने इस बिलीफ के कारण, जब हम अपने निर्धारित लक्ष्यों और उद्देश्यों को समय पर या एक निश्चित तरीके से हासिल नहीं कर पाते और कुछ गलत हो सकता है; दबाव महसूस कराता है। हममें से कुछ लोगों के लिए शारीरिक बीमारियाँ या उनके होने का डर भी दबाव पैदा कर सकता है।

और इस तरह से जब हमारा जीवन अनगिनत प्रकार के दबाव वाले स्पीड ब्रेकरों में बदल जाता है जो एक के बाद एक आते रहते हैं, हमें परेशान करते हैं और हमें रिलैक्स्ड होने ही नहीं देते हैं। और इन स्थितियों में हमें ऐसा लगता है कि, ये सारे दबाव हमारे जीवन पर शासन कर रहे हैं और इवेंचुअली हम स्वतंत्र महसूस नहीं करते हैं। अंततः लंबे समय तक, दबाव की भावना पैदा करने और उससे जुड़ी बातों का बोझ उठाने की यह आदत हमें भावनात्मक और आध्यात्मिक स्तर पर थका देती है।

(कल जारी रहेगा…)

नज़दीकी राजयोग सेवाकेंद्र का पता पाने के लिए