
हर दिन मेडिटेशन करें और शुभकामनाएं भेजें — मेडिटेशन और शुभकामनाओं का प्रभाव से स्वस्थ मन और शरीर पाएँ
June 20, 2025
ऐसा क्यों है कि हम अपने जीवन में सभी को निस्वार्थ प्यार देना चाहते हैं, परंतु हम यह भी अनुभव करते हैं कि, जब वह व्यक्ति हम पर क्रोधित होता है या हमसे नफरत करता है तब हमारे लिए, उन पलों में प्यार से रेस्पान्ड करना मुश्किल हो जाता है। इसलिए ऐसे समय पर जरूरी है कि, हम ऐसे विचार क्रिएट करें जो हमारे अंदर की नेगेटिव फीलिंग्स को समाप्त करके उनके प्रति प्यार को कम न होने दें। इसके साथ, उस समय आध्यात्मिक प्रेम के वाइब्रेशन्स के साथ, हम अपने अंदर कहीं यह जवाब पाने की कोशिश करें, जहाँ प्रेम ही अपने आप में एक रिएलिटी बन जाए और हम यह महसूस कर सकें कि, हम अन्य सभी आत्माओं से बिना किसी शर्त के अनकंडीशनल प्यार कर पा रहे हैं। पर इसके लिए सबसे पहले हमें स्वयं से निस्वार्थ प्यार करना होगा। दूसरों को निस्वार्थ प्यार करने के लिए पहले जरूरी है कि हम खुद को भी वैसे ही प्यार करें। ऐसा प्यार हम सभी के अंदर मौजूद होता है पर इसे स्वयं में महसूस करने के लिए व दूसरों को देने के लिए, हमें आंतरिक आध्यात्मिक जागरूकता की जरूरत है। लेकिन इसे खुद क्रिएट नहीं किया जा सकता बल्कि ये हमें परमात्मा द्वारा उनकी ब्लेसिंग के रूप में प्राप्त होता है। जब हम मेडिटेशन के माध्यम से परमात्मा से कनेक्ट होते हैं और आत्मा जब इस अनकंडीशनल प्यार को स्वयं अनुभव करती है तब ही वह ऐसा प्यार अन्य आत्माओं को भी दे सकती है। इससे हम अपने अतीत के उन कड़वे अनुभवों को; जो जीवन में कुछ लोगों के साथ हुए होते हैं, उनसे स्वयं को हील कर पाते हैं। क्योंकि ये अनुभव ही हमारे दर्द का मुख्य कारण हैं।
पर यहाँ ये ध्यान रखना आवश्यक है कि, आत्मा को आध्यात्मिक रूप से सशक्त होना होगा। और ऐसा या तो परमात्मा के साथ हमारी आध्यात्मिक यात्रा से संभव होता है या जब हमारे जैसी अन्य आत्माएँ जो परमात्मा से कनेक्टेड हैं और प्यार बाँटती हैं उनके संपर्क में आने से होता है और इससे हम स्वयं व दूसरों का नेगेटिविटी से बचाव बहुत ही आसानी से व तीव्रगति से कर पाते हैं। यदि हम दूसरों से प्यार चाहते हैं, तो सबसे पहले हमें उन्हें प्यार देना होगा। प्यार एक ऐसी भावना है जिसे हम अपनी अवेयरनेस में सिर्फ खुद के फ़ायदे के लिए नहीं रख सकते हैं। ऐसा करना माना; प्यार के एसेंस के विपरीत जाना होगा। हमें याद रखना चाहिए कि, जब हम अनकंडीशनल प्यार देते हैं, तो ये हमारी आंतरिक शक्ति को बढ़ाता है और इससे हमें जीवन में उड़ान भरने के लिए पंख मिलते हैं और हम स्वयं में अच्छा महसूस करने लगते हैं। साथ ही, ये हमारे मन को आध्यात्मिक पूर्णता और संतुष्टता देता है, जिससे हम अपने जीवन की परेशानियों और निगेटिव परिस्थितियों को बड़ी सहजता से पार कर लेते हैं। प्रतिदिन मेडिटेशन के अभ्यास द्वारा परमात्मा से प्राप्त सुंदर और दिव्य गुणों को अपने अंदर भरने से; हमारे दिल पर परमात्म प्यार की बरसात उन कोमल बूंदों की तरह पड़ती है, जो सारी सृष्टि पर समान रूप से बरसती है और पृथ्वी के हर एक हिस्से को पोषित करती है।
हर दिन मेडिटेशन करें और शुभकामनाएं भेजें — मेडिटेशन और शुभकामनाओं का प्रभाव से स्वस्थ मन और शरीर पाएँ
विचारों पर नियंत्रण और सात्विक जीवन अपनाएं – पाएँ शांति, शक्ति और स्वस्थ जीवन की असली कुंजी
शरीर स्वस्थ हो, तो आत्मा प्रसन्न रहती है… आत्मा और शरीर का संतुलन बनाए रखें सकारात्मक संकल्पों के ज़रिए
Article discusses transition from ‘Ravan Rajya’ to ‘Ram Rajya’ through shifting consciousness, personal transformation for societal change.
while wealth and fame are desirable and often necessary aspects of modern life, they should not be pursued at the expense of happiness. Happiness should not be viewed as the end goal but as a constant companion in our journey.
Respect is the cornerstone of a harmonious society. Sustaining Respect through Spirituality. Learn how self-respect, mutual admiration, and acceptance foster a culture of equality and peace.
अपने दिन को बेहतर और तनाव मुक्त बनाने के लिए धारण करें सकारात्मक विचारों की अपनी दैनिक खुराक, सुंदर विचार और आत्म शक्ति का जवाब है आत्मा सशक्तिकरण ।
ज्वाइन पर क्लिक करने के बाद, आपको नियमित मेसेजिस प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप कम्युनिटी में शामिल किया जाएगा। कम्युनिटी के नियम के तहत किसी भी सदस्य को कम्युनिटी में शामिल हुए किसी अन्य सदस्य के बारे में पता नहीं चलेगा।