सम्पूर्ण फरिश्ता बनने के पाँच सरल कदम (पार्ट-3)

March 3, 2024

सम्पूर्ण फरिश्ता बनने के पाँच सरल कदम (पार्ट-3)

कल के आगे का संदेश:

 

  1. प्रतिदिन अपनी प्रोग्रेस का चार्ट रखें– परफेक्शन की चाबी है सेल्फ ऑब्जरवेशन, और जब हम निरंतर स्वयं को ऑब्जर्व करते हैं तब हमारे अंदर मौजूद कमजोरियां समाप्त होती जाती हैं। अपनी सुंदर पर्सनालिटी निखारने के लिए, किसी भी कमजोरी के बिना, अपना डेली मेंटल प्रोग्रेस चार्ट रखना ही एकमात्र तरीका है। उदाहरण के लिए– जैसे मुझे बहुत जल्दी क्रोध आ जाता है तो इसके लिए; सुबह के समय  परमात्म याद में रहकर अपना चार्ट बना लें कि, आज पूरे दिन- मैं शांत स्वरूप आत्मा हूं। मैं अपना हर कार्य शांति और प्रेम भाव से करूंगा के संकल्प क्रिएट करूंगा, तो यह चार्ट बार-बार आपको अलर्ट करता रहेगा और इस अभ्यास के द्वारा आप अपना पूरा दिन क्रोधमुक्त अवस्था में व्यतीत कर सकेंगे, क्योंकि यह चार्ट आपको सावधान करता रहेगा। कितनी सुंदर बात है कि, कई दिनों तक अपना मेंटल प्रोग्रेस चार्ट रखने से, हम ऐसे स्पिरिचुअल इंजीनियर बन जाते हैं, जो अच्छाईयों के पुल की मदद से अपनी संपूर्णता की अपेक्षित स्टेज तक पहुंच जाते हैं।

 

  1. सर्व को प्यार भरा दिव्य गुणों का उपहार दें– एक सुंदर इंसान जो इंसानियत के आधार पर कभी गलतियां नहीं करता, वैसा बनने का एकमात्र तरीका है कि, जब भी हम किसी से मिले, उसे एक प्यार भरा शब्द, एक प्यार भरी मुस्कान और प्यार भरे रहमदिल भाव से मिलें। जब आप सभी को अपने प्यार, खुशी और प्रसन्नता से भरपूर कर देंगे, तब बदले में आप भी वही पाएंगे और आप दिव्य गुणों का दान करते हुए, इन खजानों से और भी अमीर होते जाएंगे। स्पिरिचुअली स्वस्थ इंसान वही बन पाता है जो सदा इन दिव्य गुणों को सबमें बांटता रहता है। तो, जितना अधिक दूसरे लोग, हमसे इस अनमोल धन का दान लेते जाते हैं, उतना ही अधिक कॉन्शियस होकर हम ऐसी गलतिएं नहीं करते, जिनसे किसी भी तरह से यह दिव्य गुणों रुपी धन कम हो जाएं। आइए, एक संपूर्ण और दिव्य फरिश्ता बनने के लिए शेयर किए गए पांच स्टेप्स उठाएं!! आज से ही अपनी अलौकिक और दिव्य यात्रा शुरू करें और इसका आनंद लेते रहें!!

नज़दीकी राजयोग सेवाकेंद्र का पता पाने के लिए

18 march 2025 soul sustenance hindi

नकारात्मक विचारों को आध्यात्मिक शक्ति से बदलना (भाग 3)

आंतरिक शक्ति विकसित करने के लिए दृढ़ संकल्प और सकारात्मक सोच जरूरी है। जानिए कैसे संस्कार बदलकर, मेडिटेशन और ईश्वर से जुड़कर अपनी आत्मशक्ति को मजबूत बनाएं।

Read More »