Brahma Kumaris Logo Hindi Official Website

Eng

सोचने और महसूस करने के पीछे की इनविजिबल एनर्जी

April 9, 2024

सोचने और महसूस करने के पीछे की इनविजिबल एनर्जी

इस फिजिकल वर्ल्ड में एनर्जी के बहुत सारे इनविजिबल (न दिखाई देने वाले) प्रकार मौजूद हैं, उनमें से मुख्य हैं-साउंड एनर्जी, लाइट एनर्जी, इलेक्ट्रिकल एनर्जी, मैग्नेटिक एनर्जी आदि। ठीक इसी प्रकार हमारे थॉट्स और फीलिंग की एनर्जी भी; इनविजिबल एनर्जी का ही एक प्रकार है। फर्क़ सिर्फ इतना है कि, ये प्रकृति के पांच तत्वों की एनर्जी नहीं है, बल्कि उससे भी अति-अति सूक्ष्म है। ये एक ऐसी ऊर्जा है जो हमारी अंतरात्मा से निकलती है। परंतु यहां एक बात जो बहुत महत्त्वपूर्ण है और जिसे हमें भूलना नहीं चाहिए वो है कि, इस एनर्जी का हमारे भौतिक शरीर से बहुत गहरा संबंध है और यह इस शरीर के माध्यम द्वारा ही एक्सप्रेस होती है। इसके विपरीत, बाकी सभी एनर्जी खुद को एक्सप्रेस नहीं कर सकतीं, क्योंकि उनका स्रोत कोई अंतरात्मा नहीं है। इसके साथ ही, हम थॉट और फीलिंग्स की एनर्जी को अपने फिजिकल शरीर में रहते हुए ही समझ सकते हैं।

 

यहां यह समझना बहुत आवश्यक है कि, ये एक ऐसी ऊर्जा है जो कि निरंतर हमारे द्वारा लिए गए कई जन्मों के साथ चलती चली आ रही है और इस जर्नी के दौरान कई बार ये गलत दिशा में भी चली जाती है। जरूरी है कि, इस ऊर्जा को हम नियंत्रित करें, सही दिशा दें, संचालित और अनुशासित करें, क्योंकि सिर्फ ऐसा करके ही हम अपने ओरिजिनल वास्तविक गुण शांति, प्रेम, आनंद और शक्ति; जो कि हम सभी की एकमात्र इच्छा है और जिसे प्राप्त करने के लिए हम अलग-अलग तरीके अपनाते रहते हैं, उन्हें अनुभव कर पाएंगे। लेकिन कई बार हमारी ये इच्छा पूरी नहीं हो पाती, क्योंकि हम सबसे महत्वपूर्ण और मूलभूत इस प्रोसेस को भूल जाते हैं। यही एक ऐसी चीज है जिसे हम एक लंबे अर्से से नहीं कर पा रहे हैं, और जिसे बहुत सारे लोग हजारों सालों से प्राप्त करना चाहते हैं। लेकिन मेडिटेशन का अभ्यास करने से हमें इस दिशा में मदद मिल सकती है। और इस एनर्जी के चैनलाइज होने से हमारे शरीर की कंडीशन भी बेहतर होने लगती है क्योंकि इसका सकारात्मक प्रभाव हमारे शरीर के अलग-अलग सिस्टम पर भी पड़ता है, और हम अपने जीवन में जो अलग-अलग रोल प्ले करते हैं उसमें भी सफलता मिलती है। इससे हम न सिर्फ दूसरों के साथ, बल्कि स्वयं और परमपिता परमात्मा के साथ भी अपने सुंदर संबंध बनाने में सफल हो जाते हैं।

नज़दीकी राजयोग सेवाकेंद्र का पता पाने के लिए

हर मिलने वाले का मुस्कान के साथ अभिवादन करें

हर मिलने वाले का मुस्कान के साथ अभिवादन करें

सुप्रभात, शुभरात्रि, शुभकामनाएँ… कभी-कभी बिना किसी भावना के, अभिवादन शब्द मात्र बनकर रह जाते हैं। हमें हर एक को दिल से शुभकामनाएँ देनी चाहिएं, भले

Read More »