Brahma Kumaris Logo Hindi Official Website

Eng

आइए विश्व को अपनी दुआओं (ब्लेसिंग) से हील करें (भाग 3)

April 5, 2024

आइए विश्व को अपनी दुआओं (ब्लेसिंग) से हील करें (भाग 3)

दूसरों के बारे में पॉजिटिव सोचना, एक ऐसा कार्य है जो हम दिन में कभी भी कर सकते हैं। ऐसा हम बहुत बिजी होने पर भी, अपने काम के बीच में थोड़ा सा समय निकाल कर, कुछ पलों के लिए भी कर सकते हैं। ये हम सभी की इस विश्व के प्रति जिम्मेवारी है। क्योंकि हम सभी इस बात से अच्छी तरह परिचित हैं कि-हम सभी को जीवन में किसी न किसी समय पर कठिन परिस्थितियों का सामना करना ही पड़ता है। और जैसा कि, हम सभी देख भी रहे हैं- कि किस प्रकार अन्य आत्माएं दुख और दर्द में हैं। हो सकता है कि, कल हम सब को भी अपने जीवन में ऐसा ही अनुभव करना पड़े। इसलिए हमें कभी भी ये नहीं सोचना चाहिए कि, संसार के किसी भी कोने में जो कुछ भी हो रहा है, उससे हमें क्या करना; बल्कि खुद को ये याद दिलाना चाहिए कि, वे सभी हमारे भाई बहन हैं जिन्हें हमारी मदद और सहयोग की आवश्यकता है। हम फिजिकली तो विश्व के हर कोने में नहीं जा सकते, लेकिन हर दिन उनके लिए कुछ मिनट मेडिटेशन करके, उनकी पीड़ा और कष्ट को कम अवश्य कर सकते हैं और अपना कुछ समय उन्हें दे सकते हैं। 

 

करुणा और दया के सागर परमपिता की संतान होने के नाते, हम विश्व की किसी भी एक महत्त्वपूर्ण समस्या को चुन सकते हैं, जिसका निवारण बहुत जरूरी है। और फिर अगले कुछ दिनों तक हम अपनी शांति, प्यार, आनंद और शक्तियों से भरपूर ब्लेसिंग विश्व के उस हिस्से या लोगों के लिए दे सकते हैं। ऐसा हम अकेले या फिर अपने मित्रों, परिवार या ऑफिस के सदस्यों के साथ मिलकर संगठन में भी कर सकते हैं। आज के इस नेगेटिव वातावरण में, सिर्फ हमारी ब्लेसिंग ही लोगों की मदद करेंगी। ब्लेसिंग से लोगों के दुख दर्द दूर होते हैं और ये अत्यंत शक्तिशाली तब बन जाती हैं जब हममें से कई लोग एक साथ मिलकर एक जैसे संकल्प क्रिएट करते हैं। आज ये जरूरी हो गया है कि-हम सभी ऐसी कोशिश करें, जिससे लोगों के जीवन में चमत्कार हो और उनकी समस्याओं का हल निकले और उन्हें उन समस्याओं से राहत, लोगों की मदद और सहयोग मिले। ब्रह्माकुमारीज में, खास तौर पर हर महीने के तीसरे रविवार को, विश्व भर के ब्रह्माकुमारीज भाई बहन साथ मिलकर, शाम 6:30 से 7:30 तक पूरे विश्व को ब्लेसिंग या पॉजिटिव वायब्रेशन रेडीएट करते हैं। और इसे वर्ल्ड मेडिटेशन आवर कहा जाता है।

नज़दीकी राजयोग सेवाकेंद्र का पता पाने के लिए