July 5, 2025

अतीत को भूलने की 7 तकनीकें (भाग 1)

हममें से बहुत से लोग अपने जीवन में, अतीत में घटित हुई नकारात्मक घटनाओं का भारी या सूक्ष्म बोझ ढोते रहते हैं, या तो वो निकट अतीत की या फिर कुछ समय पहले की घटना हो सकती हैं जो हमारी आज की संतुष्टता के लेवल को बेहद कम कर देती हैं। नकारात्मक अतीत किसी भी रूप में हो सकता है – हमारे किसी रिश्ते के ख़त्म होने या किसी करीबी प्रियजन को अचानक खोने का अनुभव, किसी गंभीर शारीरिक बीमारी या फिर वित्तीय हानि के बहुत बुरे दौर से गुज़रने का अनुभव, या फिर हमारे साथ मानसिक या शारीरिक स्तर पर दुर्व्यवहार किया गया हो; कार्यालय में किसी सहकर्मी द्वारा उचित व्यवहार नहीं किया गया हो, अनुचित लाभ उठाया गया हो या फिर हमने कोई अनुचित कार्य किया हो और कई वर्ष बीत जाने के बाद भी हम आज भी उसका पश्चाताप कर रहे हैं और इसी तरह की और भी कई प्रकार की घटनाएं हो सकती हैं।

हमारी अवेयरनेस से नकारात्मक अतीत की यादों को हटाने के लिए तीन अलग-अलग प्रकार की प्रक्रियाएँ की जा सकती हैं:

संशोधन (मोडिफाई) करना- जहां अतीत की एक नेगेटिव घटना को सकारात्मक, लाभदायक रूप में मोडिफाई करके अवेयरनेस में लाया जाता है।

भूलना (फॉरगेटिंग)- किसी नकारात्मक अतीत की घटना से संबंधित यादें भुला दी जाती हैं और फिर न तो वे हमारी बातचीत का हिस्सा होती हैं और नाही हमारी अवेयरनेस वा विचारों में मौजूद होती हैं, लेकिन फिर भी उन यादों के निशान हमारे सबकॉन्शियस (अवचेतन मन) में जरूर मौजूद होते हैं।

मिटाना (इरेजिंग)- नकारात्मक अतीत का कोई भी निशान हमारी अवेयरनेस में नहीं रहता है और साथ ही उससे संबंधित यादें भी हमारे अवचेतन मन से मिट जाती हैं।

ऊपर बताए गए सभी प्रॉसेस के लिए; हमें आध्यात्मिकता के विभिन्न पहलुओं या तकनीकों की मदद लेने की आवश्यकता है। तो आने वाले दो दिनों के संदेशों में हम आध्यात्मिकता की 7 विभिन्न तकनीकों और उनके महत्व के बारे में जानेंगे, जिन्हें अपने जीवन में शामिल करने से; हमें अतीत की कड़वी यादों से भावनात्मक रूप से स्वतंत्रता मिलेगी, जो हमें हल्केपन का अनुभव करने में भी मदद करेंगी।

(कल भी जारी रहेगा…)

16 july 2025 soul sustenance hindi

हर दिन मेडिटेशन करें और शुभकामनाएं भेजें — मेडिटेशन और शुभकामनाओं का प्रभाव से स्वस्थ मन और शरीर पाएँ

Read More »
15 july 2025 soul sustenance hindi

विचारों पर नियंत्रण और सात्विक जीवन अपनाएं – पाएँ शांति, शक्ति और स्वस्थ जीवन की असली कुंजी

Read More »
14 july 2025 soul sustenance hindi

शरीर स्वस्थ हो, तो आत्मा प्रसन्न रहती है… आत्मा और शरीर का संतुलन बनाए रखें सकारात्मक संकल्पों के ज़रिए

Read More »

Food For Thought