दुआएं दें, दुआएं लें

May 2, 2024

दुआएं दें, दुआएं लें

दुआएं; पॉजिटिव एनर्जी के वायब्रेशन हैं जिन्हें हम एक दूसरे के साथ साझा करते हैं और ये संबंधों को बेहतर बनाने का कार्य करती हैं। परमात्मा द्वारा बताए गए कुछ खूबसूरत तरीकों के माध्यम से हम एक दूसरे के साथ दुआएं साझा कर सकते हैं। तो आइए कुछ ऐसे ही तरीकों को समझने का प्रयास करते हैं –

 

1.जब भी हम किसी दूसरी आत्मा के संपर्क में आते हैं, तो सबसे पहला विचार जो हमारे मन में आता है; वो या तो अतीत में हुईं उनसे बातचीत का होता है या उनके साथ किए गए किसी काम का या कभी-कभी उनके बारे में जो हम जानते हैं उसके आधार पर हम उन्हें देखते हैं या किसी से हमने उनके बारे में जो सुना है या उनकी किसी कमजोरी के बारे में होता है, तो इसके बजाय; सबसे पहला विचार हमें उनकी किसी विशेषता या अच्छाई का क्रिएट करना है, जो हमने कभी न कभी उनके अंदर देखी थी। ऐसा करके हम उन्हें दुआओं की वायब्रेशन रेडीएट कर सकते हैं।

 

2.जब भी हम किसी के संपर्क में आएं, तो उस दूसरे व्यक्ति को एक प्योर और पॉजिटिव फीलिंग रेडीएट करें कि, आप एक बहुत सुंदर और खास आत्मा हैं और साथ ही, अपने मन में उस आत्मा के प्रति ये शुभभावना रखें कि, आप जो भी कार्य करें उसमें आपको खुशियां और सफलता मिले। शुभभावना और शुभकामना दोनों ही दुआओं का रूप हैं जो हमारे व्यवहार को आध्यात्मिक प्रेम से भर देती हैं और बदले में दूसरों द्वारा भी हमारे लिए दुआओं की एनर्जी लेकर आती हैं।

 

3.इसके साथ ही, जब भी दूसरों से मिलें उन्हें परमात्मा के बच्चे के रूप में देखें, जिन्हें परमात्मा स्वयं बहुत प्यार करते हैं और अपनी मन की आंखों द्वारा उन्हें सूक्ष्म रूप में एक आध्यात्मिक प्रकाश या पवित्र आत्मा के रूप में उनके मस्तक के बीचोंबीच देखें। जितना अधिक ये आपकी आदत में आता जाएगा, उतना ही अधिक आपकी ये पॉजिटिव एनर्जी दूसरे व्यक्ति तक रेडीएट होगी और बदले में वह व्यक्ति भी आपको यही एनर्जी रेडीएट करेगा।

 

4.एक अच्छे स्वभाव वाली आत्मा का मुख्य लक्षण है कि, वो जिससे भी मिलेगी उसे कुछ न कुछ देगी। जीवन के किसी भी सीन में किसी आत्मा को अगर किसी बात की कमी है या जरूरत है, तो उन्हें अपनी आंखों द्वारा, चेहरे, शब्दों और कार्यों द्वारा शांति, आनंद, प्यार या शक्तियों के वायब्रेशन दें। ये सभी सुंदर दुआएं हैं।

 

5.लास्टली, सबको सहयोग दें और उत्साहपूर्वक सबकी मदद करें। आज विश्व की सभी आत्माओं को हमारी सकारात्मक ऊर्जा की आवश्यकता है और साथ ही, हम भी उनके द्वारा वायब्रेट की गई सकारात्मक ऊर्जा से लाभान्वित होते हैं। यह आशीर्वाद देने और लेने का एक महत्वपूर्ण तरीका है। 

नज़दीकी राजयोग सेवाकेंद्र का पता पाने के लिए

25 april 2025 soul sustenance hindi

संतुष्टता का गुण स्वयं में भरें और रेडिएट करें

खुश रहने के लिए जरूरी नहीं कि सब कुछ परफेक्ट हो – संतुष्टता का गुण सिखाता है कि हम जो भी हैं और जो हमारे पास है, उसी में पूर्ण महसूस करें। यह गुण हमें मानसिक शांति, आत्मबल और सकारात्मकता देता है। इसे हर दिन अपने भीतर भरें और रेडिएट करें।

Read More »
24 april 2025 soul sustenance hindi

अपने प्रियजनों के बिछड़ने पर शांति और प्रेम के वायब्रेशन दें

प्रियजनों के बिछड़ने पर दुख की जगह दें शांति और प्रेम के वायब्रेशन। जानें योग और सकारात्मक ऊर्जा से कैसे आत्मा को शांति व शक्ति प्रदान करें।

Read More »
23 april 2025 soul sustenance hindi

सही कर्म का चुनाव करें (भाग 3)

क्या आप हर दिन अपने कर्मों की समीक्षा करते हैं? सही कर्म का चुनाव करें और जानें कैसे अच्छे कर्म आपके आत्म-संस्कार बनकर अगली यात्रा को सुंदर बना सकते हैं। कर्मों की दिशा बदलें, जीवन की दिशा बदलेगी।

Read More »