दुआएं दें, दुआएं लें

May 2, 2024

दुआएं दें, दुआएं लें

दुआएं; पॉजिटिव एनर्जी के वायब्रेशन हैं जिन्हें हम एक दूसरे के साथ साझा करते हैं और ये संबंधों को बेहतर बनाने का कार्य करती हैं। परमात्मा द्वारा बताए गए कुछ खूबसूरत तरीकों के माध्यम से हम एक दूसरे के साथ दुआएं साझा कर सकते हैं। तो आइए कुछ ऐसे ही तरीकों को समझने का प्रयास करते हैं –

 

1.जब भी हम किसी दूसरी आत्मा के संपर्क में आते हैं, तो सबसे पहला विचार जो हमारे मन में आता है; वो या तो अतीत में हुईं उनसे बातचीत का होता है या उनके साथ किए गए किसी काम का या कभी-कभी उनके बारे में जो हम जानते हैं उसके आधार पर हम उन्हें देखते हैं या किसी से हमने उनके बारे में जो सुना है या उनकी किसी कमजोरी के बारे में होता है, तो इसके बजाय; सबसे पहला विचार हमें उनकी किसी विशेषता या अच्छाई का क्रिएट करना है, जो हमने कभी न कभी उनके अंदर देखी थी। ऐसा करके हम उन्हें दुआओं की वायब्रेशन रेडीएट कर सकते हैं।

 

2.जब भी हम किसी के संपर्क में आएं, तो उस दूसरे व्यक्ति को एक प्योर और पॉजिटिव फीलिंग रेडीएट करें कि, आप एक बहुत सुंदर और खास आत्मा हैं और साथ ही, अपने मन में उस आत्मा के प्रति ये शुभभावना रखें कि, आप जो भी कार्य करें उसमें आपको खुशियां और सफलता मिले। शुभभावना और शुभकामना दोनों ही दुआओं का रूप हैं जो हमारे व्यवहार को आध्यात्मिक प्रेम से भर देती हैं और बदले में दूसरों द्वारा भी हमारे लिए दुआओं की एनर्जी लेकर आती हैं।

 

3.इसके साथ ही, जब भी दूसरों से मिलें उन्हें परमात्मा के बच्चे के रूप में देखें, जिन्हें परमात्मा स्वयं बहुत प्यार करते हैं और अपनी मन की आंखों द्वारा उन्हें सूक्ष्म रूप में एक आध्यात्मिक प्रकाश या पवित्र आत्मा के रूप में उनके मस्तक के बीचोंबीच देखें। जितना अधिक ये आपकी आदत में आता जाएगा, उतना ही अधिक आपकी ये पॉजिटिव एनर्जी दूसरे व्यक्ति तक रेडीएट होगी और बदले में वह व्यक्ति भी आपको यही एनर्जी रेडीएट करेगा।

 

4.एक अच्छे स्वभाव वाली आत्मा का मुख्य लक्षण है कि, वो जिससे भी मिलेगी उसे कुछ न कुछ देगी। जीवन के किसी भी सीन में किसी आत्मा को अगर किसी बात की कमी है या जरूरत है, तो उन्हें अपनी आंखों द्वारा, चेहरे, शब्दों और कार्यों द्वारा शांति, आनंद, प्यार या शक्तियों के वायब्रेशन दें। ये सभी सुंदर दुआएं हैं।

 

5.लास्टली, सबको सहयोग दें और उत्साहपूर्वक सबकी मदद करें। आज विश्व की सभी आत्माओं को हमारी सकारात्मक ऊर्जा की आवश्यकता है और साथ ही, हम भी उनके द्वारा वायब्रेट की गई सकारात्मक ऊर्जा से लाभान्वित होते हैं। यह आशीर्वाद देने और लेने का एक महत्वपूर्ण तरीका है। 

नज़दीकी राजयोग सेवाकेंद्र का पता पाने के लिए

05th dec 2024 soul sustenence hindi

कर्मों पर ध्यान दें

नौकरी की असुरक्षा आत्मसम्मान और सेहत पर असर डालती है। जानें तनाव प्रबंधन, सकारात्मक सोच, और नई नौकरी पाने के आसान तरीके।

Read More »