पीएम मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर विषय पर ब्रह्माकुमारीज संस्थान के आबू रोड स्थित शांतिवन में इस अभियान का वर्चुअल शुभारंभ किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस अभियान से भारत में एक नए सवेरे का आगाज होगा. वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
ब्रह्माकुमारीज संस्थान के सात प्रभागों द्वारा सात अभियानों को हरी झंडी दिखाई, इसके साथ ही उन्होंने संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये संस्था केवल आध्यात्मिकता में ही आगे नहीं है बल्कि कई और क्षेत्र में भी अपनी अलग मिसाल कायम कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि ये संस्था दूसरी आध्यात्मिक संस्थाओं के लिए प्रेरणा बनकर उबर रही है. उन्होंने कहा कि अमृत वेले का समय ज्ञान साधना का होता है, बर्बाद करने का नहीं. इस अभियान से करोड़ो देश वासियों के लिए नया सवेरा आयेगा.