रतलाम, 20जनवरी:
भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी दिनांक 20 जनवरी, 2022 को प्रातः 10.30 बजे ब्रह्माकुमारीज़ के डायमंड हॉल, शांतिवन, आबू रोड में आयोजित ‘आज़ादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर’ प्रोजेक्ट का राष्ट्रीय उदघाटनऑनलाइन द्वारा किया गया। यह प्रोजेक्ट ब्रह्माकुमारीज़ मुख्यालय, माउंट आबू एवं भारत सरकार के सांस्कृतिक एवं पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से आयोजित किया गया ।इस महोत्सव को ब्रह्माकुमारीज़ के साकार संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा के 53वें अव्यक्त आरोहण के अवसर पर लॉन्च किया।
प्रधानमंत्री पूरे वर्षभर चलने वाले इन कार्यक्रमों का भी शुभारंभ किया: 1. मेरा भारत – स्वस्थ भारत 2. ‘आत्मनिर्भर किसान’ अभियान 3. महिलाएं – नए भारत की ध्वजवाहक। इसके अलावा प्रधानमंत्री जी अगले 12 महीनों में होने वाले अन्य कार्यक्रमों को भी हरी झंडी दिखाई, जिसमें मुख्य हैं: 1. ‘शांति की शक्ति’ युवा प्रदर्शनी बस अभियान 2. अखंड भारत’ – भारत के विरासत स्थलों के लिए साइकिल रैली 3. ‘एक भारत – श्रेष्ठ भारत’ – मोटर बाइक अभियान 4. स्वच्छ भारत अभियान।
इस अवसर पर भारत सरकार के सांस्कृतिक एवं पर्यटन मंत्री माननीय श्री जी. किशन रेड्डी जी शुभ के प्रेरणा और राजस्थान के राज्यपाल माननीय श्री कलराज मिश्रा जी आशीर्वाद एवं अपनी शुभकामनाएं दी। इस महोत्सव को गुजरात के मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेंद्र भाई पटेल जी ने संबोधित किया। न्यूयार्क से ब्रह्माकुमारी संस्था की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मोहिनी दीदी जी इस महोत्सव में देश-विदेश से जुड़े हुए सभी भाई-बहनों को ईश्वरीय सन्देश देकर राजयोग की अनुभूति कराया। यह महोत्सव ब्रह्माकुमारी संस्था की मुख्य प्रशासिका आदरणीय दादी रतन मोहिनी जी के सानिध्य में हुआ।
इसी कार्यक्रम के अंतर्गत रतलाम के डोंगरे नगर स्थित दिव्य दर्शन भवन सेवा केंद्र पर 75 वे आजाजी के अमृत महोत्सव में स्वर्णिम भारत की ओर से कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया।इस कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भ्राता विप्लव जैन, सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्मा कुमारी सविता दीदी ,ब्रह्मा कुमारी गीता दीदी उपस्थित रहे। भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भ्राता विप्लव जैन ने ब्रह्माकुमारी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इससे देश के हर वर्ग को प्रेरणा मिलेगी तथा आज जो हम आजादी के अमृत महोत्सव मना रहे हैं आजादी का सही महत्व तो वही समझ सकते हैं जो कभी गुलाम रहे हो तथा आपने माननीय श्री प्रधानमंत्री जी द्वारा बताएं दो संकल्पों को आत्मसात करते हुए कहा कि हमें आत्मनिर्भर व कर्तव्यनिष्ठ बनना है तथा लोकल फॉर वोकल अर्थात स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना है तभी भारत विश्व गुरु बनेगा।
सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्मा कुमारी सविता दीदी ने बताया कि 75 वे आज़ादी के अमृत महोत्सव स्वर्णिम भारत की ओर कार्यक्रम बनाने का उद्देश्य यही है कि ब्रह्माकुमारी द्वारा जो 20 प्रभाग बनाए गए हैं उन सभी विभाग के द्वारा पूरे वर्ष भर हर प्रभाग की सेवाएं होगी जिसमें स्वच्छ भारत अभियान ,अखंड भारत, मोटर बाइक रेली, आत्मनिर्भर किसान,महिलाएं-नये भारत की ध्वजवाहक, मेरा भारत- स्वस्थ, भारत सशक्त युवा- समद्ध भारत आदि कार्यक्रम चलाया जाएगा।
Sadak Suraksha Bike Rally - Rajkot Panchsheel 16/9/2022 -राजकोटपंचशील सेवाकेंद्र से सम्राट इंडस्ट्रीज एरिया (५ किलोमीटर) इंडस्ट्रीज में रोड सेफ्टी का सन्देश दिया| 24/9/2022 - राजकोट…