Inspirational Leadership and Self Empowerment
👮 दिनांक 24 से 26 नवंबर 2023 तक ओम शांति रिट्रीट सेंटर (ओआरसी), गुरुग्राम, दिल्ली एनसीआर में सुरक्षा सेवा प्रभाग तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। इस सम्मेलन का विषय प्रेरणादायक नेतृत्व और आत्म सशक्तिकरण है।
🪷 सम्मेलन में दो समानांतर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। एक वरिष्ठ अधिकारियों के लिए और दूसरा जेसीओ/इंस्पेक्टर रैंक के लिए। अधिकारियों के समूह में, सशस्त्र बलों के मेजर/लेफ्टिनेंट कर्नल/कर्नल/ब्रिगेडियर और उससे ऊपर के वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस बलों के डीवाईएसपी/एडिशनल एसपी/एसपी/डीआईजी और उससे ऊपर के अधिकारियों को आमंत्रित किया जा सकता है। जेसीओ/इंस्पेक्टर समूह में सुरक्षा बलों के जेसीओ/इंस्पेक्टर/जवानों को आमंत्रित किया जा सकता है। इस सम्मेलन में केवल सुरक्षा बलों के अधिकारियों एवं जवानों को ही आमंत्रित करें।
👉 For Senior Officers’ Registration
tiny.cc/officersregistration
👉 For JCOs/Inspectors’ Registration
tiny.cc/jcosregistration
🙏 Reference Column में सेवाकेंद्र संचालिका बहन का नाम एवं मोबाइल नंबर अवश्य लिखें।
💐ईश्वरीय सेवा में
बीके अशोक गाबा
अध्यक्ष, सुरक्षा सेवा प्रभाग
📞 9414330967/ 9414154646