ध्यान से आती है जीवन मे रचनात्मकता - brahma kumaris | official

राजयोग ध्यान से आती है जीवन मे रचनात्मकता

0 Comments

योगा डे पर मास्को में व्यक्त विचार

शिव आमंत्रण, मास्को। रशिया में मास्को स्थित ब्रह्माकुमारिज के द लाइट हाउस ऑफ द वल्र्ड रिट्रीट सेण्टर द्वारा विशेष इंटरनेशनल योगा डे के उपलक्ष में योगा एंड क्रिएटिविटी थीम पर प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें ब्रह्माकुमारिज के जुड़े सदस्यों ने राजयोग ध्यान, उसके विविध लाभ और जीवन में उससे आनेवाली रचनात्मकता को सभी के साथ सांझा किया।
इस प्रोग्राम में मुख्य वक्ता रहे लैंग्वेज टीचर ऐलेना टिटोवा, सर्गेई कुरगानोव, वायलिन वादक जूलिया सबितोवा एवं मॉडरेटर माया जुमाबायेवा ने थीम से जुड़े कई गहन मुद्दों पर चर्चा की।

Leave a Comment

Your email address will not be published.