शिव आमंत्रण, वाशिंगटन। अमेरिका के वाशिंगटन डीसी मे ब्रह्माकुमारिज के नवनिर्मित भवन ओम शांति विलेज का विधिवत शुभारंभ किया गया। 7 एकर में बने इस विशाल सेण्टर का मुख्य उद्देश आध्यात्मिकता द्वारा जनमानस का नैतिक उत्थान करना है। इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारिज की एडिशनल चीफ बीके मोहिनी ने न्यूयॉर्क से आध्यात्मिकता की राह को पथ प्रदर्षित करने वाले इस लाइटहाउस रूपी भवन प्रति अपने आशीर्वचन दिए
इस भवन के होम वार्मिंग सेलिब्रेशन में मुख्य अतिथियों में एक्टिविस्ट मैरियन विलियमसन, प्रख्यात लेखिका कैरोलीन मिस, इन्फोस्पस के संस्थापक नवीन जैन, बिशप कार्लटन पीयरसन समेत कई वक्ताओं ने अपनी शुभकामनाए दी। इस अवसर पर अमेरिका के वाशिंगटन डीसी स्थित मैडिटेशन म्यूजियम्स की निदेशिका बीके डॉ. जेना ने अपने विचार रखे साथ ही सभी का आभार व्यक्त किया।
इस प्रोग्राम में आगे प्रख्यात कलाकार इवी हिलटन एवं क्रिस्टिन होफ्फमैन ने अपनी सुन्दर कला का प्रदर्शन करते हुए सभी को आतंरिक सुख शांति का अनुभव कराया।