ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा दयाल बाग अंबाला कैंट की तरफ से “भारत के आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर” थीम के अंतर्गत “मेरा भारत मेरी जान” मिनी मैरथॉन का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज और ब्रह्मा कुमारी राजयोग मेडिटेशन रिसर्च एंड फाउंडेशन स्पोर्ट्स विंग के नेशनल को-ओर्डिनेटर राजयोगी बी के जगबीर व बी के आशा दीदी ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस रैली में लगभग 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
दौड़ से पहले सभी प्रतिभागीयों को बी के जगबीर भाई द्वारा MIND POWER के tips भी दिये गए।
उम्र कैटेगरी अनुसार पहले दूसरे और तीसरे प्रतिभागी को मेडल द्वारा सम्मानित किया गया इस मैराथन रैली में हिस्सा लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को सर्टिफिकेट देकर गौरवान्वित किया गया:
विजेताओं के नाम है
35 साल से ऊपर की कैटेगरी में
1st शिवि, 2nd बलकार, 3rd सेंथिल
35 साल से नीचे की कैटेगरी में
1st अमरप्रीत, 2nd हरपाल सिंह, 3rd सनी
गर्ल्स में विजयी रही
1st रिंपी, 2nd रीतिका, 3rd आराधना
मेराथान रैली के माध्यम से पूरे अंबाला शहर की जनता को एक देश प्रेम और अपने हेल्थ फिटनेस के प्रति एक गहरा संदेश मिला। इस मैराथन दौड़ की शुरुआत सुभाष पार्क से जगाधरी रोड होते हुए गीता गोपाल चौक जनता स्वीट फुटबॉल चौक सदर बाजार के रास्ते होते हुए सुभाष पार्क में फिनिश किया गया। इस मैराथन रैली से पूरे युवा वर्ग को स्वयं के प्रति देश के प्रति अति से अति प्रेम में लीन होने और जागरूक होने का संदेश मिला।
इस कार्यक्रम मे बार प्रेसिडेंट दिलबाग जी, एकता डांग, पूरेवाल जी, डॉक्टर दत्ता, मीडिया रिपोर्टर जिंदल जी, एडवोकेट दिलीप मित्तल, एडवोकेट अनुपम शर्मा, श्रीमान चड्डा जी रेस्टेलिंग कोच, टोनी बिंद्रा जी, कर्नल आर डी सिंह, एडवोकेट डॉक्टर जे एस सिद्धू ने भी अपनी मौजूदगी देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
Centre: AMBALA CANTT DAYALBAGH
Type: Competition
News/Live/Promo/Recording Link: https://youtu.be/bvVbCvDqTqE
Venue: Subhash Park, Ambala Cantt
Speaker: BK Jagbir Singh: Sports Wing National Coordinator
Beneficiaries: 400
Guests: Ad. Dilbagh Singh ( President, Dist. BAR Association ) , Anil Vij ( Home & Health Minister, Govt of Haryana ) , Col. R D Singh ( Convener, INTACH Ambala ) , Dr. Rajan Chopra ( MD Stamina Fitness Club ) , Mr. Chaddha ( Wrstling Coach )
Wings: SPORTS WING, YOUTH WING