Navratri Ka Aadhyatmik Rahasya

नवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य

प्राचीन पौराणिक कथा है कि राक्षसों के असर से देवता जब काफी त्रस्त हो गए तो उन्होंने अपनी रक्षा के लिए शक्ति की आराधना करने लगे। फलस्वरुप शक्ति ने दुर्गा रूप में प्रकट होकर राक्षसों का विध्वंस किया और देवताओं के देवत्व की रक्षा की। देवताओं को सुरक्षित रखने के लिए यह देवी असुरों से सदैव संग्राम करती रहती थी। अतः इस देव असुर संग्राम का रूप देकर एक पूजा का रिवाज़ चलाया गया तब से अनेक देवियों की पूजा का प्रचलन हिन्दू धर्म में प्रचलित हुआ। आज भी हिन्दू समाज में शक्ति के नौ रूपों को नौ दिनों तक पूजा चलती है जिसे ‘नौ दुर्गे’ या ‘नवरात्रि’ कहते हैं।

तो आइये, नवरात्र के नौ देवियों पर एक नजर डालें:

  1. नवरात्र का पहला दिन दुर्गा देवी के रूप में माना जाता है। वह ‘शैलपुत्री‘ के नाम से पूजी जाती है। बताया जाता है कि यह पर्वतराज हिमालय की पुत्री थी इसलिए पर्वत की पुत्री पार्वती या शैलपुत्री के नाम से शंकर की पत्नी बनी। दुर्गा को शिव-शक्ति कहा जाता है। हाथ में माला भी दिखाते हैं। माला परमात्मा के याद का प्रतीक है। जब परमात्मा को याद करेंगे तो जीवन में सामना करने की शक्ति, निर्णय करने, सहन करने, सहयोग करने, समेटने, परखने, समाने और विस्तार को संकीर्ण करने की यह अष्ट शक्तियाँ जीवन में प्राप्त होती हैं। इसलिए दुर्गा को अष्ट भुजा दिखाते हैं। हाथ में बाण दिखाते हैं। जिसका अर्थ है- ज्ञान रूपी बाण मुख द्वारा चलाकर विकारों का संहार किया।
  2. नवरात्र का दूसरा दिन देवी ‘ब्रह्मचारिणी‘ का है, जिसका अर्थ है- तप का आचरण करने वाली । तप का आधार पवित्रता होता है, जिसके लिए जीवन में ब्रह्मचर्य की धारणा करना आवश्यक है। किसी भी देवी की सबसे बड़ी योग्यता उसकी ब्रह्मचर्य की धारणा है। इस देवी के दाहिने हाथ में जप करने की माला और बाएं हाथ में कमण्डल दिखाया जाता है। माला अर्थात् 108 श्रेष्ठ देवी-देवताओं में शामिल होने का पुरुषार्थ करना और कमण्डल प्रतीक है- दिव्यगुणों व शक्तियों की धारणा का।
  3. नवरात्र के तीसरे दिन देवी ‘चंद्रघण्टा‘ के रूप में पूजा की जाती है। पुराणों की मान्यता है कि असुरों के प्रभाव से देवता काफी दीन-हीन तथा दुःखी हो गए, तब देवी की आराधना करने लगे। फलस्वरूप देवी चंद्रघण्टा प्रकट होकर असुरों का संहार करके देवताओं को संकट से मुक्त किया। इस देवी के मस्तक पर घण्टे के आकार का अर्द्धचंद्र, 10 हाथों में खड्ग, शस्त्र, बाण इत्यादि धारण किए दिखाये जाते हैं। चंद्रघण्टा देवी की सवारी शक्ति का प्रतीक सिंह है जिसका अर्थ है- शक्तियां (देवियां) अष्ट शक्तियों के आधार से शासन करती हैं।
  4. नवरात्र के चौथे दिन देवी ‘कुष्माण्डा‘ के रूप में पूजा की जाती है। बताया जाता है कि यह खून पीने वाली देवी है। कलि पुराण में देवी की पूजा में पशु बलि का विधान है। इसी धारणा और मान्यता के आधार पर देवियों के स्थान पर बलि प्रथा आज भी प्रचलित है। वास्तव में, हमारे अन्दर जो भी विकारी स्वभाव और संस्कार है उस पर विकराल रूप धारण करके अर्थात् दृढ प्रतिज्ञा करके मुक्ति पाना है। इस देवी को सृष्टि की ‘आदि स्वरुपा’ और ‘आदि शक्ति’ माना जाता है, जो ब्रह्माण्ड में चारों ओर फैले अंधकार को नष्ट कर ब्रह्माण्ड का ज्ञान प्रदान करती है। इनकी आठ भुजाओं में क्रमशः कमण्डल, धनुष, बाण, कमल-पुष्प, अमृत कलश, चक्र, गदा और माला दिखाई जाती है। कमण्डल प्रतीक है- दिव्यगुणों व शक्तियों की धारणा का। बाण प्रतीक है- श्रेष्ठ संकल्प का। कमल-पुष्प प्रतीक है- कलियुगी समाज में रहते निर्लिप्त व निर्विकारी स्थिति का । अमृत कलश- बुद्धि की सतोप्रधानता का प्रतीक है। चक्र- तीनों कालों व तीनों लोकों के ज्ञान का और गदा शक्ति का प्रतीक है। यदि यह ऊपर उठी हुई है तो माया से युद्ध जारी है और यदि यह जमीन पर टिकी है तो माया पर विजय प्राप्ति की प्रतीक है। माला- राजयोग का प्रतीक है।
  5. नवरात्र के पाँचवें दिन देवी ‘स्कन्द माता‘ के रूप में पूजा की जाती है। कहते हैं- यह ज्ञान देने वाली देवी है। इनकी पूजा करने से ही मनुष्य ज्ञानी बनता है। यह भी बताया गया है कि स्कन्दमाता की पूजा से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। असम्भव कार्य भी स्वतः सिद्ध हो जाते हैं।
  6. नवरात्र के छठवें दिन देवी ‘कात्यायनी‘ के रूप में पूजा की जाती है। ‘कत’ एक प्रसिद्ध महर्षि बताये जाते हैं जिनके पुत्र ‘कात्य’ ऋषि थे। इनके ही गोत्र से ‘महर्षि कात्यायन’ का उत्पन्न होना बताया जाता है। महिषासुर दानव का वध जिस देवी ने किया था, उस देवी का प्रथम पूजन महर्षि कात्यायन ने किया था और इस कारण ही वह देवी ‘कात्यायनी’ कहलाई। एक मत यह भी है कि यह देवी, महर्षि कात्यायन की पुत्री थी जिसने आश्विन कृष्ण चतुर्दशी को जन्म लेकर शुक्ल सप्तमी, अष्टमी व नवमी, तीन दिनों तक महर्षि कात्यायन की पूजा स्वीकार की और फिर दशमी को महिषासुर का वध किया। इनका वाहन ‘सिंह’ दिखाया जाता है। इनके चार हाथों में बाईं ओर के ऊपर वाले हाथ में तलवार और नीचे वाले हाथ में कमल-पुष्प दिखाते हैं जो कि क्रमशः शक्ति व पवित्रता की धारणा के प्रतीक है। दाहिना ऊपर वाला हाथ अभय मुद्रा में और नीचे वाला हाथ वरमुद्रा में दिखाते हैं। इस देवी की पूजा से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। असम्भव कार्य भी स्वतः सिद्ध हो जाते हैं।
  7. नवरात्र के सातवें दिन देवी ‘कालरात्रि’ के रूप में पूजा की जाती है। इनके शरीर का रंग काला और सिर के बाल रौद्र रूप में बिखरे हुए दिखाए जाते हैं। इनकी नासिका के श्वास-प्रश्वांस से अग्नि ज्वालाएं निकलती दिखाई जाती हैं। इनका वाहन गधे को दिखाया गया है जिसका अर्थ है कि कलियुग में एक सामान्य गृहस्थ की हालत प्रतिकूल परिस्थितियों से जूझते जूझते गधे जैसी हो जाती है और जब वह गधा अपने मन-बुद्धि में कालरात्रि जैसी देवी को बैठा लेता है तो देवी उस गृहस्थ को परिस्थितियों से पार निकाल ले जाती है। कहा गया है कि असुरों के लिए काल रूप में प्रकट होने के कारण इन्हें ‘कालरात्रि’ के रूप में पूजा की जाती है।
  8. नवरात्र के आठवें दिन देवी ‘महागौरी‘ के रूप में पूजा की जाती है। कहते हैं कि कन्या रूप में यह बिल्कुल काली थी। शंकर से शादी करने हेतु अपने गौरवर्ण के लिए ब्रह्मा की पूजा की, तब ब्रह्मा ने खुश होकर उसे काली से गौरी बना दिया। इनका वाहन वृषभ बैल दिखाया जाता है जो कि धर्म का प्रतीक है।
  9. नवरात्र के नौवें दिन देवी ‘सिद्धिदायी‘ के रूप में पूजा की जाती है। कहा गया है कि यह सिद्धिदायी वह शक्ति है जो विश्व का कल्याण करती है। जगत का कष्ट दूर कर अपने भक्तजनों को मोक्ष प्रदान करती है।

इस तरह नौ देवियों की आध्यात्मिक रहस्यों को धारण करना ही ‘नवरात्रि पर्व’ मनाना है। वर्तमान समय स्वयं निराकार परमपिता परमात्मा इस कलियुग के घोर अंधकार में माताओं- कन्याओं द्वारा सभी को ज्ञान देकर फिर से स्वर्ग की स्थापना कर रहे हैं। परमात्मा द्वारा दिए गए इस ज्ञान को धारण कर अब हम ऐसी नवरात्रि मनाये जो अपने अंदर रावण अर्थात् विकार है, वह खत्म हो जाये, मर जाये। यही है सच्चा सच्चा दशहरा मनाना। ऐसा दशहरा मनायें, तब ही दीवाली अर्थात् भविष्य में आने वाली सतयुगी दुनिया के सुखों का अनुभव कर सकेंगे। इसलिए हे आत्माओं! अब जागो, केवल नवरात्रि का जागरण ही नहीं करो बल्कि इस अज्ञान नींद से भी जागो। यही सच्ची-सच्ची नवरात्रि मनाना और जागरण करना है। ऐसी नवरात्रि की आप सभी को मुबारक हो, मुबारक हो।

नज़दीकी राजयोग मैडिटेशन सेंटर

Related

The nine-day festival of "Navratri" encourages us to embrace purity, divinity, and inner strength as a way of life. This Festival serves as wake-up calls in our lives, followed by the Dussehra festival, signifying the eradication of ten vices representing Ravan within us.

Dussehra – Ravan dahan through Shakti

Dussehra’s lesson is that, like Lord Ram facing the never-ending emergence of new heads when he struck one down, we must focus on eradicating the root of all our vices I,e Body consciousness by practising Meditation and Spiritual Knowledge.

Read More »
● The power represented by Maa Lakshmi is exemplified by her image sitting on a lotus flower, signifying the ability to remain unaffected by negativity while exuding purity and peace. Her two hands, one adorned with gold mudras and the other bestowing blessings, symbolise how a rich and contented soul can offer support and give to others selflessly, without any expectations in return.

Devi Sri Laxmi – Power to Cooperate

● The power represented by Maa Lakshmi is exemplified by her image sitting on a lotus flower, signifying the ability to remain unaffected by negativity while exuding purity and peace. Her two hands, one adorned with gold mudras and the other bestowing blessings, symbolise how a rich and contented soul can offer support and give to others selflessly, without any expectations in return.

Read More »
● The "Power to Face" is embodied by the distinct form of Kaali Maa, setting her apart from the beautifully depicted goddesses. Instead of their alluring appearances, she assumes a terrifying form adorned with a garland of skulls, symbolising her victory over vices. This formidable manifestation of Shakti signifies the moment to confront one's inner demons with dignity

Maa Kali – Power to Face

This power, embodied by “Goddess Saraswati” holding a Veena, signifies a soul with the ability to compose its unique melody, make independent choices, and maintain its authenticity by being untouched by external influences.

Read More »
"Cultivating a balance of 8 soul powers leads to a divine way of life". As divinity emerges, our previous vices transform into a more virtuous nature. This transformation enables us to better distinguish between right and wrong, fostering self-reflection. By remaining aligned with the righteous path, we naturally acquire the ability to consistently make sound decisions. This is the "Power To Decide."

Maa Saraswati – Power to Decide

This power, embodied by “Goddess Saraswati” holding a Veena, signifies a soul with the ability to compose its unique melody, make independent choices, and maintain its authenticity by being untouched by external influences.

Read More »
Devi-Gayatri-Power-to-Discern

Devi Gayatri – Power to Discern

Our fifth soul power is; “Power To Discern”, and it is important to understand that each of these soul powers is crucial; the absence of any can lead to a loss of soul vibrations and divinity. The first four powers naturally combine, followed by the emergence of the next four, ultimately leading to a harmonious soul with increasingly positive vibrations.

Read More »
Maa Santoshi Power Of Love & Acceptance

Maa Santoshi – Power of Love & Acceptance

After engaging our three primary powers, a fourth power naturally emerges: the “Power to Accept.” It surfaces as tolerance becomes second nature. All soul power serves as our nourishment, akin to a mother nurturing us. Thus, it’s essential not to claim a lack of power to adapt or vice versa. Saying we lack power implies depleting it at the source.

Read More »
Maa Jagadamba Power To Tolerate Navratri

Maa Jagadamba – Power To Tolerate

Power to Tolerate” represents our third essential strength, closely intertwined with “Power to Withdraw” and “Power to Let Go”. By detaching ourselves from the behaviours and energies of others without succumbing to upset, we gain the capacity to handle situations gracefully and release unnecessary attachments, thus invoking the “Power to Tolerate” organically

Read More »
परमात्मा से जुड़कर अपनी दिव्यता का अनुभव करने का पर्व (भाग 2)

परमात्मा से जुड़कर अपनी दिव्यता का अनुभव करने का पर्व (भाग 2)

नवरात्रि (15 – 23 अक्टूबर) पर विशेष आध्यत्मिक संदेश दिया/ दीपक: यह हमें याद दिलाता है कि, हमारा  शरीर भौतिक तत्वों (फिजिकल एलिमेंट्स) से बना

Read More »